रायपुर,22 जुलाई 2025 (ए)। राज्य में नकली दवाओं, अवैध कॉस्मेटिक उत्पादों और नशीली दवाओं के गोरखधंधे पर लगाम कसने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया,जिसके तहत औषधि निरीक्षकों की टीमों ने कई जिलों में सघन छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली और बिना लाइसेंस उत्पादों को जब्त किया। रायपुर जिले में ड्रग विभाग की टीम ने भाटागांव स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज पर कार्रवाई की, जहां बिना किसी वैध लाइसेंस के फिनाइल और हैंडवॉश बनाए जा रहे थे। करीब 4.5 लाख रुपये की अवैध सामग्री जब्त की गई। इसी तरह गुçढ़यारी स्थित शोला इंडस्ट्रीज में भी बिना लाइसेंस साबुन और हैंडवॉश बनाने की पुष्टि हुई, जहां से लगभग 2 लाख रुपये की कच्चा माल, कंटेनर और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई। डूमरतराई स्थित औषधि वाटिका में चल रही मेसर्स वेनोर दवा इकाई में नारकोटिक दवाओं के रिकॉर्ड में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के दौरान कुछ फर्जी प्रिस्कि्रप्शन भी बरामद हुए, जिसके आधार पर फर्म को नोटिस जारी किया गया है। यदि आपको भी नकली दवाओं,कॉस्मेटिक्स या नशीली दवाओं के अवैध कारोबार की कोई जानकारी हो, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 93405-95097 पर सूचित करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur