कोरबा,22 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। वेदांता समूह की भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने ‘मलिटी संकल्प’ नामक गुणवत्ता सुधार पहल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य ‘शून्य दोष’ लक्ष्य को हासिल करना है। इस मासिक आयोजन में 300 से अधिक कर्मचारियों और व्यावसायिक भागीदारों ने भाग लिया। बालको में कच्चे माल की जांच से लेकर अंतिम उत्पाद निरीक्षण तक गुणवत्ता को हर स्तर पर प्राथमिकता दी जाती है। इस पहल से उत्पादन प्रक्रिया की दक्षता और उत्पाद की विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद मिल रही है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि गुणवत्ता केवल लक्ष्य नहीं, बल्कि कार्य संस्कृति है। ‘मलिटी संकल्प’ से व्यक्तिगत उत्तरदायित्व और सतत सुधार को बढ़ावा मिल रहा है। बालको में ‘मलिटी नॉलेज बाइट्स’ और ‘स्टैंडर्ड कार्निवल्स’ जैसी कई गुणवत्ता आधारित गतिविधियां सालभर संचालित की जाती हैं, जिससे कर्मचारी जागरूकता और उत्कृष्टता में निरंतर वृद्धि हो रही है।
