- विश्राम भवन बैकुंठपुर में कर्मचारियों पर दबाव बनाकर होती है पार्टी सूत्रों का दावा
- जिला पंचायत अध्यक्ष की कार्यशैली बनी लोगों के लिए चर्चा,संगठन से हुई है शिकायत,संगठन ने जताई नाराजगी
- क्या कांग्रेसी विचारधारा को नही भूल पाए जिला पंचायत अध्यक्ष और कर रहे विश्राम भवन में मनमानी
- विवादित लिपिक के साथ अब खड़े दिखलाई देना आश्चर्यजनक मामला,क्या संगठन से खुद को बड़ा समझने की कोशिश,आमापारा पंचायत में जमकर हुई है बंदरबाट लेकिन जांच और कार्यवाही करेगा कौन
- आवास आबंटन के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से हुई थी कहा…सुनी क्या सत्ता का नशा सर चढ कर बोल रहा है…
- जन्मजात कांग्रेसी थे मोहित पैकरा राईस मिल में छापा पड़ने के बाद हुआ था हृदय परिवर्तन
- राईस मिल से किसानों को दिया जा रहा था अवैध धान ऐसे भ्रष्टाचारी हैं अध्यक्ष मोहित पैकरा
- अभी भी आमापारा स्थित राईस मिल में रखा है अवैध धान सूत्रों का दावा लेकिन क्या कार्यवाही करेगा जिला प्रशासन यह सवालिया निशान
- जिला पंचायत के रवैये से संगठन भी है नाराज,क्या अब सिर्फ सामाजिक राजनीति करेंगे मोहित पैकरा
-रवि सिंह-
कोरिया,18 जुलाई 2025(घटती-घटना)। चार माह पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनने वाले कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा पर सत्ता और कुर्सी का नशा सर चढकर बोलने लगा है वे अपने पद का दूरूपयोग करने में भी पीछे नही हैं अभी तक कांग्रेसी गमछे और रंग में रंगने वाले बैकुंठपुर जनपद पंचायत के आमापारा पंचायत में वर्षो तक लूट-खसोट मचाई गई,उसी के बल पर राईस मिल भी खोला गया राईस मिल में भी अवैध काम करते पकड़े गए उसके बाद कार्यवाही भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई कारण कि जब कार्यवाही हुई तो मोहित पैकरा कांग्रेसी थे लेकिन कार्यवाही से बचने उन्होने तनिक भी देर नही किया और भाजपा प्रवेश कर लिया और उनके सारे गुनाह भी माफ कर दिए गए यह एक सवालिया निशान और प्रशासन के मुंह पर भी तमाचा जैसा ही वाकया है। अब बतलाया जाता है कि सत्ता और पद की गर्मी अध्यक्ष मोहित पैकरा पर सर चढकर बोलने लगा है वे ना तो संगठन के हिसाब से चल रहे हैं और ना ही संगठन की उन्हे कोई जानकारी है। सूत्रों का दावा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा द्वारा आए दिन लोक निर्माण विभाग के विश्राम भवन में कर्मचारियों पर दबाव बनाकर पार्टी की जाती है अपने मित्रों के साथ कई रात उनके द्वारा यहां पार्टी की जाती है यही नही पिछले महीने लोक निर्माण विभाग के एसडीओं के साथ इसी मामले में काफी कहा सुनी भी हो गई थी शिकायत संगठन तक भी पहुंची और संगठन ने हिदायत भी दी लेकिन इसका उन पर कोई असर नही पड़ा है। जिला पंचायत अध्यक्ष की कार्यशैली से संगठन की भी काफी किरकिरी हो रही है ।
आवास आबंटन के बाद विभागीय अधिकारी से भी हुई कहा-सुनी…

सूत्रों का दावा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा को जिला मुख्यालय में एक शासकीय आवास भी आबंटित किया गया है,उक्त आवास में कुछ साज सज्जा एवं अन्य कार्यो को लेकर भी उनके द्वारा विभागीय अधिकारी पर गलत तरीके से दबाव डाला जा रहा था इसे लेकर भी अधिकारी के साथ उनकी काफी कहा सुनी हो चुकी है।
विश्राम भवन के छोटे कर्मचारियों पर सत्ता का धौंस दिखाकर होती है पार्टी सूत्रों का दावा
विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि कोरिया जिला पंचायत के अध्यक्ष मोहित पैकरा द्वारा सत्ता का धौंस दिखाकर विश्राम भवन के कर्मचारियों को दबाव बनाया जाता है,सूत्रों का दावा है कि पिछले महीने ही उनके द्वारा अपने मित्रों संग विश्राम भवन का एक कमरा खुलवाया गया और वहां देर रात तक शराब-कबाब की पार्टी होती रही इस बात को लेकर विभाग के एसडीओ से भी उनकी काफी कहा सुनी हुई थी। बतलाया जाता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विश्राम भवन को आरामगाह और पार्टी का अड्डा बनाने की कोशिश की जा रही है जो कि एकदम अनुचित है इस मामले की जानकारी भी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संगठन तक दी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष की इस हरकत से विश्राम भवन के कर्मचारी भी भयभीत दिखलाई देते हैं।
राईस मिल में अवैध धान हुआ था जप्त, भाजपाई बनते ही गुनाह माफ
बतलाया जाता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा का आमापारा में राईस मिल भी है जहां से धान का अवैध कारोबार करने में भी पीछे नही है और यह तथ्य इसलिए भी सत्य है क्योंकि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद वर्ष 2024 में बैकुंठपुर की तात्कालिक एसडीएम अंकिता सोम ने राईस मिल में छापा मार कर अवैध धान जप्त किया था सूत्रों का कहना है कि मोहित पैकरा द्वारा राईस मिल से किसानों को धान दिया जा रहा था और किसानों के माध्यम से उस धान को समितियों में विक्रय करने की योजना थी लेकिन इसी बीच खबर मिलने पर उनके राईस मिल में छापा मारा कर सील कर दिया गया था इस कार्यवाही के बाद ही बचने के उद्वेश्य से मोहित पैकरा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और हुआ भी ऐसा जिसमें उनके सारे गुनाह माफ कर दिए गए और कार्यवाही की फाईल कचरे के डिबे में डाल दिया गया। कार्यवाही से यह तय है कि मोहित पैकरा द्वारा अपने राईस मिल से धान की काफी अफरा तफरी की जाती है। सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि अभी भी उनके राईस मिल में अवैध धान का भंडारण है लेकिन चुकि अब वे भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं इसलिए किसी प्रशासनिक अधिकारी में कार्यवाही करने की हिम्मत नही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष की कार्यशैली एवं पद के दूरूपयोग को संगठन ने लिया संज्ञान
बहुत ही अल्प समय में ही जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा के सर पर सत्ता और कुर्सी का नशा चढता हुआ दिखलाई देने लगा है उनकी कार्यशैली से क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश पनप रहा है जिसकी शिकायत भी आए दिन संगठन पदाधिकारियों के पास पहुंच रहा है यहीं नही उनके द्वारा संगठन की जानकारी बगैर भी कई कार्य किये जा रहे हैं जिससे संगठन की छवि भी खराब हो रही है। विश्राम भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा धौंस दिखाकर पार्टी किया जाना ऐसा भाजपा का संस्कार नही है लेकिन इसके बाद भी उनके द्वारा ऐसा कृत्य किया जाना अशोभनीय है,पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं तक इस बात की खबर भी पहुंची थी और उन्होने भी इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है। बतलाया जाता है कि अध्यक्ष मोहित पैकरा द्वारा अन्य दूसरे समाज के लोगो के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जाता है जो कि किसी भी जनप्रतिनिधी के लिए सही नही है सवाल उठता है कि क्या वे सिर्फ समाज की राजनीति के लिए ही इस पद पर बैठे हैं इस बात की शिकायत भी संगठन स्तर तक पहुंची है।
आमापारा पंचायत में जमकर हुआ है बदंरबाट लेकिन जांच करेगा कौन?
मोहित पैकरा अब तक कांग्रेसी विचारधारा के रहे हैं और उनकी कार्यशैली देखकर कहा जा सकता है कि वे अभी तक कांग्रेसी विचारधारा का मोह नही त्याग सके हैं। उनके द्वारा आमापारा पंचायत में प्रतिनिधित्व किया जाता है लंबे समय तक पद में बने रहने का भरपूर लाभ उन्होने उठाया है,एक सामान्य व्यक्ति से उठकर पंचायत में कितना भर्राशाही उन्होने किया होगा इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होने एक लंबा चैड़ा राईस मिल भी खड़ा कर लिया। आमापारा पंचायत में जमकर लूट खसोट भी उन्होने मचाई पिछली सरकार के दौरान तात्कालिक विधायक अंबिका सिंहदेव के सहयोग से पंचायत में काफी कार्य स्वीकृत कराए गए थे उन सभी में जमकर बदंरबाट की गई लेकिन ना तो उसकी शिकायत हुई और ना ही जांच।
क्षेत्रीय विधायक के साथ संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की नाराजगी चर्चा का विषय
जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा की कार्यशैली जिस प्रकार से चर्चा का विषय है वह राजनीति के लिहाज से उचित नही है यही कारण है कि क्षेत्रीय विधायक भैयालाल राजवाड़े समेत संगठन के पदाधिकारी भी उनकी कार्यशैली को लेकर नाराज बताए जा रहे है।
जिस लिपिक से त्रस्त हैं शिक्षा विभाग के कर्मचारी उसके स्थानांतरण पर साथ दिखलाई देना भी आपत्तिजनक
कोरिया जिला शिक्षा विभाग में वर्तमान में बड़ी संख्या में कर्मचारी समेत शिक्षक कार्यरत हैं वे सभी जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय कोरिया में पदस्थ लिपिक के रवैये से काफी परेशान थे आए दिन संगठन तक भी उक्त लिपिक की शिकायत पहुंच रही थी जिसके बाद हाल ही में लिपिक का स्थानांतरण कोरिया से जांजगीर कराया गया था लेकिन हद तो तब हो गई जब जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा संगठन के निर्णय के खिलाफ जाकर उक्त विवादित लिपिक के साथ खड़े हुए दिखलाई दिए। सूत्रों का कहना है कि चुकि लिपिक मोहित पैकरा द्वारा लिपिक के बचाव में संगठन के खिलाफ उतरकर काम किया जा रहा है। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री से मिलकर विवादित लिपिक का स्थानातंरतण रूकवाने की मेहनत करते देखे गए जिला पंचायत अध्यक्ष को संगठन ने भी काफी गंभीरता से लिया है।
संगठन को आईना दिखाने की फिराक में अध्यक्ष मोहित पैकरा,क्या देखने लगे विधायक बनने का ख्वाब
प्रायः देखने में मिल रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा संगठन नेताओं को अनसुना एवं उपेक्षा की जा रही है संगठन के निर्णय के खिलाफ भी उनके द्वारा काम किया जाना घोर आपत्तिजनक है,ऐसा लगता है जैसे मोहित पैकरा संगठन को भी आईना दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। यही नही सूत्रों का दावा है कि अब अध्यक्ष बनने के जुम्मा जुम्मा आठ दिन होने के बाद मोहित पैकरा द्वारा विधायक बनने का सपना देखा जा रहा है उनके कुछ सिपहसलारों द्वारा उन्हे अभी से विधायक की तैयारी करने की सलाह दी जा रही है जिससे कि मोहित पैकरा द्वारा संगठन से आगे बढकर अनाप शनाप काम किये जा रहे हैं अब देखना होगा कि उक्त सभी मसलों पर भाजपा संगठन क्या कदम उठाता है?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur