विपक्ष के नेताओें ने किया मानसून सत्र का बहिष्कार…
रायपुर,18 जुलाई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन उस समय सियासी बवाल मच गया जब विपक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड और उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई का बहिष्कार कर दिया। विपक्ष ने सरकार पर कार्रवाई को राजनीतिक दबाव में किए जाने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस मामले को विधानसभा में उठाते हुए सरकार की आलोचना की और कहा कि यह कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के जन्मदिन के दिन की गई, जो बेहद निंदनीय है। इसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक सदन से बाहर चले गए।
शराब घोटाले से जुड़ा मामला
ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्डि्रंग केस में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह गिरफ्तारी ईडी की एक लंबी जांच के बाद की गई, जिसे लेकर पहले से ही राजनीतिक हलकों में हलचल थी। विपक्ष का कहना है कि यह कार्रवाई जानबूझकर सत्र के आखिरी दिन और एक निजी अवसर (बर्थडे) पर की गई ताकि पूर्व मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।
धान खरीदी को लेकर सरकार पर बरसे भूपेश, पूछा…धान है कहां?
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में सरकार से सीधे सवाल किया कि जब धान उठाया जा चुका है, तो फिर वह कहां है? उन्होंने आरोप लगाया कि राइस मिलर्स को 1,59,000 मीट्रिक टन धान दे दिया गया है,जबकि संग्रहण केंद्रों में केवल 51,000 मीट्रिक टन धान बचा है। ऐसे में नीलामी कितनी हुई और एफसीआई तथा नान को देने के लिए मिलर्स के पास स्टॉक कितना है?
सरकार ने दिया जवाब- सभी आंकड़े पारदर्शी, मिलर्स को भेजा गया धान
इन सवालों पर जवाब देते हुए मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि बालोद विधानसभा क्षेत्र में 2,25,000 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। इसमें से 1,79,700 मीट्रिक टन धान राइस मिलर्स को भेजा गया। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र में सिर्फ 1,000 मीट्रिक टन धान बचा है और शेष धान संग्रहण केंद्रों में पहुंचा दिया गया है। मंत्री ने जोर देकर कहा कि नीलामी प्रक्रिया और एफसीआई व नान को धान भेजना पूरी तरह से नियमों के अनुसार किया गया है।
कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल
महासमुंद से कांग्रेस विधायक चतुरी नंद ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एनजीओ को दिए गए अनुदानों
की पारदर्शिता पर सवाल उठाए। उन्होंने फॉर्च्यून फाउंडेशन नामक संस्था का जिक्र करते हुए कहा कि विभाग द्वारा बताए गए आंकड़े और दस्तावेजों में भिन्नता है। उन्होंने मांग की कि एनजीओ को दिए गए अनुदानों की जांच की जानी चाहिए।
मंत्री का जवाब-राशि दो किस्तों में दी गई, जांच के लिए तैयार हूं…
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब में कहा कि फॉर्च्यून फाउंडेशन महासमुंद में संचालित एक संस्था है जो वृद्धाश्रम चलाती है। 2022-23 में ₹23 लाख, 2023-24 में ₹23.59 लाख और 2024-25 में ₹10 लाख का अनुदान दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दस्तावेजों में राशि के अंतर की वजह अनुदान की दो किस्तों में जारी होना हो सकता है। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सभी रिकॉर्ड जांच के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
बजट कहां खर्च हुआ?
चतुरी नंद ने सवाल किया कि जब संस्था महासमुंद में रजिस्टर्ड है, तो उसका वास्तविक कार्यालय कहां स्थित है? साथ ही उन्होंने पूछा कि संस्था को दिए गए बजट का प्रयोग किस-किस मद में किया गया है। उन्होंने विभाग से सभी दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग की।
भैया लाल राजवाड़े का आरोप
भैया लाल राजवाड़े ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से कहा कि विभाग द्वारा दी गई जानकारी गुमराह करने वाली है। उन्होंने दिव्यांगजनों के आवेदनों की संख्या के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि विभाग ने सिर्फ बैकुंठपुर जिले की जानकारी दी जबकि वह पूरे विधानसभा क्षेत्र की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में जो आवेदन आए, उनका निराकरण क्यों नहीं हुआ?
ईडी छापेमारी पर सियासी घमासान; विजय शर्मा ने भूपेश बघेल पर किया पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर ईडी छापे को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने साफ कहा श्वष्ठ एक स्वतंत्र केंद्रीय एजेंसी है और उसका मकसद भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करना है,ना कि किसी को खुश करना। विजय शर्मा ने विधानसभा सत्र से पहले मीडिया से बातचीत में कहा। उन्होंने बताया कि शराब घोटाले की जड़ें छत्तीसगढ़ में थीं और उसका मॉडल दिल्ली और झारखंड तक पहुंचा। हमें मालूम है मामला क्या है,इसलिए ईडी आई है। भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय शर्मा ने कहा देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। ये वही लोग हैं जो 1975 की इमरजेंसी में चुनाव आयोग को पूरी तरह बर्बाद कर चुके हैं, और आज उसी संस्था की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा,आज चुनाव आयोग मजबूती से काम कर रहा है, और जब वह आपके हिसाब से काम नहीं करता,तो आप उसे भी कठघरे में खड़ा कर देते हैं। सदन में शराब घोटाले पर विपक्ष के हमले पर विजय शर्मा ने कहा कि विपक्ष को तर्कपूर्ण सवाल पूछने का अधिकार है,और सरकार उसके हर मुद्दे का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा हम किसी सार्थक बहस से नहीं भागते।
जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह देते हैं, वैसे दुनिया के लोकतंत्र में कोई नहीं दे सकता
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर कसा तंज

आज,शुक्रवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापेमारी के लिए पहुंचीं। खास बात ये कि ये कार्रवाई उस दिन हुई जब उनके बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन है। बघेल ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा तंज कसा है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं,वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के यहां ईडी आई थी। अब मेरे बेटे के जन्मदिन पर मेरे घर छापा पड़ा है। इन तोहफों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा। ईडी की इस कार्रवाई को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 12 अधिकारी बघेल के भिलाई निवास पर पहुंचे, जिनके साथ सीआरपीएफ के जवानों की बड़ी टुकड़ी भी मौजूद रही। बताया जा रहा है कि छापेमारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डि्रंग के एक मामले में की जा रही है। ईडी रेड के बावजूद भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा के अंतिम सत्र में शामिल होने रवाना हुए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा-आज विधानसभा में अडानी द्वारा तमनार में पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाना था,इसलिए ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी।
कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल का करीबी गिरफ्तार,कोल घोटाले में आरोपी

कोयला घोटाले में ईओडब्ल्यू एसीबी को बड़ी सफलता हाथ लगी है, फरार आरोपी देवेंद्र डडसेना दबोचा गया है, खबर लिखे जाने तक आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाए रही है, देवेंद्र डडसेना फरार आरोपी कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल का करीबी बताया जा रहा है, डडसेना ने कोयला कारोबार के जरिये 100 करोड़ रुपए की थी, इस राशि को राजनीतिक कार्यों में खर्च करना बताया जा रहा है।
आज बघेल का बेटा चैतन्य गिरफ्तार

भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डि्रंग मामले में हुई है। ईडी ने चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ईडी की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। कोर्ट में भूपेश बघेल, चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इसके पहले भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ईडी आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में साहेब ने ईडी भेज दी है। विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा- पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ईडी को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ईडी को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ईडी को भेजा गया है।
पूरे विधानसभा की जानकारी अलग से दी जाएगी
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब में कहा कि भैया लाल जी का प्रश्न बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगों से संबंधित था,इसलिए 21 आवेदनों की जानकारी दी गई। अगर प्रश्न पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए था तो विभाग अलग से उसकी जानकारी देगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे वरिष्ठ सदस्य हैं,उनकी बातों को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा और सभी रिकॉर्ड सामने लाए जाएंगे। मानसून सत्र का अंतिम दिन विपक्ष के बहिष्कार और सवाल-जवाब की गूंज के साथ समाप्त हुआ। भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड और बेटे की गिरफ्तारी से शुरू हुई बहस धान खरीदी और एनजीओ फंडिंग तक पहुंच गई। विपक्ष जहां सरकार पर राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाता रहा, वहीं सरकार ने हर मुद्दे पर जवाब देने का दावा किया और पारदर्शिता की बात दोहराई।
पप्पू बंसल ने बताया चैतन्य बघेल करता था शराब घोटाले के पैसे का लेनदेन
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को अब अपना बर्थडे ईडी की कस्टडी में मनाएंगे। दरअसल चैतन्य बघेल को कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद ईडी ने कोर्ट से पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड की मांग की थी, जिस पर दोनों पक्षो के वकील की बहस हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने चैतन्य बघेल को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाला के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल द्वारा दिए गए बयान पर चैतन्य को गिरफ्तार किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur