ममता बनर्जी और डिप्टी सीएम विजय शर्मा आमने-सामने
रायपुर,17 जुलाई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया में तेजी ला रही है। लेकिन इस कार्रवाई को लेकर अब राजनीतिक विवाद भी गहराता जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर बंगाली भाषी लोगों पर अत्याचार नहीं रुका, तो इसके गंभीर राजनीतिक परिणाम होंगे। कोलकाता में आयोजित एक रैली में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि देश भर में बंगाल के श्रमिकों को बांग्लादेशी बताकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और भाजपा बंगालियों के साथ भेदभाव कर रही है। ममता ने चुनौती देते हुए कहा, अगर भाजपा में हिम्मत है, तो मुझे डिटेंशन सेंटर में डालकर दिखाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur