Breaking News

कोरिया@आस्था और विश्वास का  केंद्र है सांस्कृतिक मंच,इसे पूर्ण कराना हम सबकी जिम्मेदारी: मनोज साहू

Share

सोनहत 13 जुलाई 2025 (घटती-घटना)।  सोनहत में सांस्कृतिक मंच में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर एक पक्ष की शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने सम्बन्धी निर्णय का सनातन गौरव मंच सोनहत के संयोजक मनोज साहू ने निर्माण स्थल पर विरोध किया है. इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही. सभी लोगों ने सांस्कृतिक मंच में हो रहे निर्माण कार्य का समर्थन किया है. मौके पर मौजूद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री श्री राजेश साहू इंस्पेक्टर श्री हेमंत अग्रवाल तहसीलदार उमेश कुशवाहा प्रशासन की ओर से मौजूद रहे. वहीँ सनातन गौरव मंच के संयोजक मनोज साहू के साथ मौके पर जिला और जनपद पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के प्रमुख भी पहुचे. निर्माण कार्य का जनपद अध्यक्ष  आशा देवी, जिला पंचायत सदस्य शिव कुमारी के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच मानमती एवं उप सरपंच राजेश गुप्ता सहित पूरी पंचायत ने समर्थन किया है। 
सनातन गौरव मंच के संयोजक मनोज साहू ने कहा है कि यह स्थल सांस्कृतिक मंच है. सोनहत के लोगों के आस्था का प्राचीन समय से प्रमुख स्थल रहा है इसलिए निर्माण कार्य पर रोक लगाने से हमारी भावनाओं को चोट पहुंचेगी. हम किसी भी स्तर पर जाकर प्रशासन के रोक संबंधी निर्णय का विरोध करेंगे, सनातन गौरव मंच के संयोजक मनोज साहू के साथ शिवकुमारी सोनपाकर राजाराम राजवाड़े रमेश तिवारी केपी सिंह आशा सोनपाकर दिपक जायसवाल सुरेश राजवाड़े बच्ची यादव भीम राजवाडे सोनिया सुमित राजवाडे आलेस्वरी गौतम रूप वती सोनपाकर राजू साहू चिराग तिवारी टिकेश्वर संजय राजवाड़े संजय मानिकपुरी जय प्रकाश अनिल गौतम अनिल जायसवाल रज्जू गुप्ता सोनू साहू देवी प्रसाद विक्की सारथी निरज पटेल उमा राजवाड़े सुरेश ठाकुर सोनू प्रजापति अनुज राजवाड़े भूवन साहू अनिल सोनपाकर राकेश तिवारी तरूण साहू प्रमोद साहू प्रदीप साहू रामकुमार साहू विरेन्द्र साहू जयकरण साहू ओमप्रकाश गुप्ता सहित भारी संख्या मे स्थानीयजन उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply