Breaking News

कोरिया@ क्या सच में बैकुंठपुर के चोर तभी पकड़े जाएंगे जब जिले से बाहर भेजे गए पुलिसकर्मी फिर से जिले में वापस आएंगे ?

Share

  • चोरी की बढ़ती घटनाओं के साथ ही चोरों के न पकड़े जाने के कारण जिला मुख्यालय की जनता आक्रोशित,बाजार बंद की तैयारी:सूत्र
  • लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच शहर के मुख्य मार्ग सहित अधिकारी कर्मचारियों के बंगले भी रहे चोरों के निशाने पर
  • जिला मुख्यालय सहित जिले में चोरों की दहशत में लोग अब जाग जाग कर काट रहे रात
  • पुलिस चोरों से कोसों दूर,चोर लगातार सफल पुलिस उन्हें पकड़ने में लगातार असफल
  • जिले की पुलिसिंग पर उठ रहे सवाल,क्या पुलिस चोरों को पकड़ पाएगी,या चोरी की घटनाएं जारी रहेंगी?

रवि सिंह-
कोरिया,13 जुलाई 2025 (घटती-घटना)।
क्या चोरी की घटनाएं तभी रुक सकेगी जब जिले के उन पुराने पुलिसकर्मियों को पुनः जिले में वापस बुलाया जाएगा? जिन्हें पहले जिले से उनकी दोषपूर्ण कार्यप्रणाली के कारण बाहर भेजा गया था उनका तबादला किया गया था? ऐसा सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि बताया जा रहा सूत्रों का दावा है कि एक जिले का ही पुलिसकर्मी जो एक प्रधान आरक्षक जिसका तबादला जशपुर हुआ है उसका उत्तराधिकारी बनकर एक प्रधान आरक्षक जिला मुख्यालय में पदस्थ हुआ है जो विभाग के उच्च अधिकारियों को यह समझना चाह रहा है कि जब तक पुराने जिले से बाहर भेजे गए पुलिसकर्मी वापस नहीं बुलाए जाएंगे शायद ही इन घटनाओं के संबंध में जिले की पुलिस सफल हो पाएगी शायद ही चोर पकड़े जाएंगे, उत्तराधिकारी प्रधान आरक्षक का ऐसा कहने के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि वह यह साबित करना चाह रहा है उच्च अधिकारियों के सामने की जब तक जिले से बाहर भेजे गए पुलिसकर्मी वापस नहीं आयेंगे चोरों को पकड़ पाना मुश्किल होगा नामुमकिन होगा और वह यदि वापस बुलाए गए वह अपनी काबिलियत से चोरों को तत्काल दबोच लेंगे,वैसे यह सूत्रों से मिली जानकारी है और इसकी पुष्टि घटती घटना नहीं करता लेकिन यदि यह बात सही है तो क्या यह जिले की वर्तमान पुलिसिंग के लिए एक उसकी कमजोरी दर्शाती स्थिति नहीं है? क्या जिले में योग्य और ऐसे पुलिसकर्मी समाप्त हो चुके हैं जिनकी कार्यकुशलता से और गुप्तचर माध्यमों से किसी मामले में चोरी जैसे मामलों में पुलिस सफलता प्राप्त कर सके, कोरिया जिले के जिला मुख्यालय की बात हो, जिला संयुक्त कार्यालय के पास ही स्थित सरकारी आवास की बात हो जहां उच्च अधिकारियों सहित कार्यालयीन कर्मचारी निवास करते हैं साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों की बात हो,आजकल सभी जगह चोरों का आतंक देखा जा रहा है और लगातार चोरी की घटनाएं घट रही हैं,एक चोरी की घटना सुलझ नहीं पा रही है वैसे ही दूसरी घट जा रही है,कुल मिलाकर जिले में चोरों का आतंक ऐसा हो चुका है कि लोग रात जाग कर काट रहे हैं और किसी तरह सुबह होने के इंतजार कर रहे हैं,इस बीच अब जिला मुख्यालय में पुनः चोरी की घटना एक दुकान में जो मुख्य मार्ग में है घटने के बाद जिला मुख्यालय के लोग आक्रोशित भी दिखाई दे रहे हैं वहीं शहर में विरोध प्रदर्शन और बाजार बंद की तैयारी की सुगबुगाहट है और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आंदोलन की तैयारी है। जिले के मुख्यालय मात्र का यह हाल है कि चोरों के आतंक से अब लोग विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होने लगे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य जिले के क्षेत्रों में लोगों की प्रतिक्रिया भी ऐसी ही है और सभी अब कानून व्यवस्था के मामले में चिंतित नजर आने लगे हैं और खुद से ही अपने लिए सुरक्षा ही तैयारी कर रहे हैं।
आखिर चोरी के मामले में क्यों अभी तक कोरिया पुलिस खाली हांथ है…
कोरिया जिले में खासकर जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात हो रही है,इन चोरी की घटनाओं में चोरों ने अधिकारियों के कर्मचारियों के भी आवास पर धावा बोला था और कई जगह सफल भी हुए थे,जिले की पुलिस अभी तक चोरी के मामलों में खाली हाथ है और चोर पुलिस के पहुंच से दूर हैं,ऐसा क्यों है क्या पुलिस चोरों को पकड़ पाने में सफल नहीं होने वाली,वैसे माना जा रहा है कि लगातार हो रही चोरियों की घटना में पुलिस की चुस्ती कमजोर है इसलिए चोर हावी हैं और यदि पुलिस चुस्ती दिखाएगी चोर पकड़े भी जाएंगे और दहशत उनकी कम भी होगी।
मुख्यालय में बाजार बंद की तैयारीःसूत्र
सूत्रों की माने तो जिला मुख्यालय में बाजार बंद कर विरोध दर्ज करने और चोरों को पकड़े जाने की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी है,शहर के लोग लगातार चोरी की घटना से खुद को असुरक्षित मान रहे हैं और उनका कहना है कि जिस तरह चोरी की घटनाएं हो रही हैं और जिस तरह चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं इससे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वह बड़ी घटनाओं को भी अंजाम दे सकते हैं । शहर में हाल ही में फिर एक चोरी की घटना घटी है जिसमें मुख्य सड़क पर स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की है।
क्यों मांग है पुराने पुलिसकर्मियों की,क्यों एक प्रधान आरक्षक पुराने पुलिसकर्मियों के लिए उच्च अधिकारियों से कर रहा है पैरवी?
लगातार घट रही चोरी की घटनाओं के बीच एक जानकारी सूत्रों से यह भी मिली कि एक प्रधान आरक्षक जो एक जिले से बाहर भेजे गए प्रधान आरक्षक का उत्तराधिकारी बनकर जिला मुख्यालय पहुंचा है के द्वारा उच्च अधिकारियों को यह समझाया जा रहा है कि जिले से बाहर भेजे गए पुलिसकर्मी जब तक वापस नहीं आयेंगे चोरों को पकड़ पाना मुश्किल है,वैसे यदि सूत्रों की बात सही है तो क्या वह प्रधान आरक्षक सही कह रहा है क्या जिले से बाहर भेजे गए पुलिसकर्मी जब तक नही आयेगे तब तक चोर नहीं पकड़े जाएंगे।वैसे जो प्रधान आरक्षक जिले से बाहर भेजे गए पुलिसकर्मियों के लिए पैरवी कर रहा है वह खुद शायद मामले में ध्यान देता मुखबिरों कि सहायता लेता कुछ हद तक सफलता जरूर मिलती,वैसे बताया जा रहा है कि उक्त प्रधान आरक्षक द्वारा केवल उन पुलिसकर्मियों के लिए पैरवी की जा रही है जो जिले से बाहर भेजे गए हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply