अम्बिकापुर, 14 फरवरी 2022(घटती-घटना)। सुरक्षित प्रसव और मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा लक्ष्य प्रोग्राम चलाया जाता है। जिसके तहत अस्पतालो में इससे जुड़ी सुविधाओं का मूल्यांकन करने के बाद केन्द्र सरकार एक सर्टिफिकेट जारी करती है। भारत सरकार के लक्ष्य प्रोग्राम के तहत मिलने वाली ऐसे ही सर्टिफिकेट के लिए इन दिनों अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में राज्य की एक टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया।
लक्ष्य प्रोग्राम के तहत संस्था को जारी होने वाले सर्टिफिकेट के लिए राज्य की टीम मूल्यांकन करने अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। इस दौरान टीम के सदस्य डाक्टर अविनाश औऱ डॉ कौशल द्वारा यहां के लेबर रूम और लेबर ओटी का निरीक्षण किया गया। दरअसल इस प्रोग्राम के तहत जारी चेक लिस्ट के अनुसार मूल्यांकन के समय ज्यादातर सुविधाएं संतोषजनक मिली। लेकिन छोटी छोटी कमियों को लेकर टीम के सदस्य डाक्टरों ने उन्हे ठीक करने लिए कहा। जिस पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा कमियों में जल्द सुधार का आश्वासन दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि राज्य के मूल्यांकन के पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने अपना खुद का मूल्यांकन किया था। जिसके बाद राज्य की टीम ने मूल्यांकन किया है। इधर इस मूल्यांकन के बाद व्यापत छोटी-छोटी कमियों को सुधार करने के बाद एक बार फिर राज्य की टीम मूल्यांकन करने अम्बिकापुर आएगी। जिसके बाद ये रिपोर्ट भारत सरकार को भेज दी जाएगी। इधर राज्य की टीम द्वारा निऱीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम के डाक्टर स्वनिल विलसन, लेबर रूम की इंचार्ज सिस्टर, सहायक नर्सिंग अधीक्षक औऱ हास्पिटल कंसलटेंट प्रियंका कुरील मौजूद रहीं।
लक्ष्य प्रोग्राम की टीम भी करेगा मूल्यांकन
दरअसल इस प्रोग्राम के तहत जारी चेक लिस्ट के आधार पर पहले संस्था द्वारा खुद आकलन करने के बाद राज्य की टीम द्वारा असिसमेंट पूरा किया जाएगा। फिर भारत सरकार को भेजे जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार के लक्ष्य प्रोग्राम की टीम अम्बिकापुर आकर फिर से अस्पताल के लेबर रूम औऱ लेबर ओटी का मूल्यांकन करेगी। जिसके बाद भारत सरकार द्वारा अस्पताल को लक्ष्य प्रोग्राम का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। जो किसी भी अस्पताल के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur