सात नगरीय निकाय होंगे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित…
रायपुर,12 जुलाई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर साबित किया है कि वह स्वच्छता के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत राज्य के सात नगरीय निकायों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह सम्मान समारोह 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होगा,जिसमें राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु पुरस्कार प्रदान करेंगी। इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री श्री तोखन साहू भी उपस्थित रहेंगे।
रायपुर को मिलेगा मिनिस्टि्रयल अवार्ड
राजधानी रायपुर नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्रीय मंत्रालय द्वारा मिनिस्टि्रयल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। रायपुर लंबे समय से स्वच्छता में नवाचारों और जनभागीदारी के लिए पहचाना जाता रहा है।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सातों नगरीय निकायों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, स्थानीय निकायों और राज्य के नागरिकों के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का विषय है। हमारे शहरों ने स्वच्छता में जो मिसाल पेश की है, वह अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को स्वच्छ, सुंदर और सुविधासंपन्न बनाने के लिए सतत कार्य कर रहे हैं।
नवाचार और भागीदारी की मिसाल बना छत्तीसगढ़
राज्य में स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार नवाचार,जनसहभागिता, और स्थानीय स्वशासन की भूमिका ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण,स्रोत पर कचरा पृथक्करण,स्वच्छता ऐप्स के ज़रिए निगरानी,और जनजागरूकता अभियानों से छत्तीसगढ़ ने एक स्वच्छता मॉडल खड़ा किया है। छत्तीसगढ़ का यह सम्मान सिर्फ¸ पुरस्कार नहीं, बल्कि एक स्थायी स्वच्छता संस्कृति की पहचान है। सात नगरीय निकायों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन यह दर्शाता है कि राज्य नीतियों,भागीदारी और नवाचारों के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान को एक नई दिशा देने में अग्रणी बना हुआ है। आने वाले वर्षों में यह उपलब्धियाँ और बढ़ने की पूरी संभावना है।
इस श्रेणी में छत्तीसगढ़ के तीन नगरीय निकायों का चयन हुआ है…
अंबिकापुर नगर निगम (50 हजार से 3 लाख आबादी)
पाटन नगर पंचायत (20 हजार से कम आबादी)
बिश्रामपुर नगर पंचायत (20 हजार से कम आबादी)
इन तीनों शहरों ने लगातार स्वच्छता को प्राथमिकता दी और इसे जनआंदोलन में बदल दिया।
तीन निकायों को मिलेगा प्रेसिडेंट्स अवार्ड
इस प्रतिष्ठित समारोह में छत्तीसगढ़ के तीन नगरीय निकायों को प्रेसिडेंट्स अवार्ड मिलेगा।बिलासपुर नगर निगम को तीन लाख से दस लाख की आबादी वाले बड़े शहरों की श्रेणी में यह सम्मान मिलेगा।कुम्हारी नगर पालिका को 20 हजार से 50 हजार की आबादी वाले छोटे शहरों की श्रेणी में चुना गया है।बिल्हा नगर पंचायत को 20 हजार से कम आबादी वाले अतिलघु शहरों की श्रेणी में यह पुरस्कार प्राप्त होगा।
तीन और शहरों को मिली सुपर स्वच्छता लीग में जगह
इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में एक नई श्रेणी सुपर स्वच्छता लीग की शुरुआत की गई है, जिसमें उन शहरों को शामिल किया गया है जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में टॉप-3 में स्थान पाया हो और इस वर्ष अपनी जनसंख्या श्रेणी में टॉप-200 में बने हुए हों।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur