अम्बिकापुर, 14 फरवरी 2022 (घटती-घटना)।.सरगुजा जिला नेटबाल संघ का छत्तीसगढ़ प्रदेश नेटबाल संघ द्वारा विशेष निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश नेटबाल संघ के महासचिव जावेद खान स्वयं उपस्थित हुए। निरीक्षण भारतीय नेटबाल संघ के निर्देशानुसार जिले में नेटबाल खेल का संचालन व प्रचार-प्रसार देखना साथ जिले में नेटबाल खेल का आने वाले अवसर तैयार करना है। साथ- ही- साथ जिले नेटबाल खेल संचालन के साथ नेटबाल प्रतियोगिता के अनुरुप वातावरण तैयार करना है। छत्तीसगढ़ प्रदेश नेटबाल संघ के महासचिव जावेद खान ने दूसरे दिन निरिक्षण के साथ सरगुजा जिला नेटबाल संघ की बालिका खिलाडिय़ों के मेहनत को सहराया। साथ ही नेटबाल खेल के बारिकियों को बतलाया। आने सालों में सरगुजा नेटबाल खेल के क्षेत्र में अपना अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने बताया कि सरगुजा जिला में राजेश प्रताप सिंह के प्रयास से सरगुजा जिला से नेटबाल की टीम प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगी है साथ ही स्कूल स्तर पर भी राजेश प्रताप सिंह द्वारा तीनों आयु वर्गों के टीम सहभागिता करने लगी है। महासचिव जावेद खान ने सरगुजा जिला में नेटबाल खेल संचालन सही रूप चल रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur