Breaking News

कोरिया/सोनहत@ बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं…उन्हें बेहतर शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता:रेणुका

Share

जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हुआ संपन्न,शिक्षा के क्षेत्र में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का हुआ आत्मीय स्वागत,प्रवेश उत्सव सिर्फ नामांकन ही नही शिक्षा के साथ बच्चे के भविष्य की पहली सीढ़ी:डीईओ जितेंद्र गुप्ता


-राजन पाण्डेय-
कोरिया/सोनहत,10 जुलाई 2025 (घटती-घटना)।
जिले में शिक्षा को नई दिशा देने और नवप्रवेशी विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के उद्देश्य से शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल सुंदरपुर में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम में भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया,जिसने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि विधायक रेणुका सिंह ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं तिलक लगा कर एवं माला पहनाकर,लड्डू खिलाकर आत्मीय स्वागत किया और उन्हें स्कूल बैग, ड्रेस तथा कॉपियाँ भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने संबोधित जिले में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना की जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी थी, वहां नए शिक्षकों की नियुक्ति की गई है और जल्द ही इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे। विधायक रेणुका सिंह ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सभी गुरु जनों को प्रणाम करती हूं किसी भी व्यक्ति की पहली गुरु माँ होती है, उद्बोधन के दौरान विधायक बने कहा कि यह केवल जिले की नहीं बल्कि पूरे राज्य की चुनौती थी कि कई विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी थी। राज्य सरकार ने युक्तियुक्तकरण नीति के अंतर्गत अधिकांश विद्यालयों में दो से तीन शिक्षकों की नियुक्ति कर शिक्षा को सशक्त बनाने का उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना कोई समाज पूर्ण नहीं होता और भारत की प्राचीन शिक्षा परंपरा जैसे नालंदा हमारी गौरवशाली धरोहर हैं, जिन्हें पुनर्जीवित करना हम सबकी प्राथमिकता है। उन्होंने भारत के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत विकसित भारत की संकल्पना का उल्लेख करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना हमारी नैतिक, सामाजिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है जिसके लिए हर स्तर पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा सहित अन्य बुनियादी ढांचे को युक्तियुक्तकरण के माध्यम से मजबूत किया जा रहा है। विधायक ने बच्चो को कहानी भी सुनाई,कार्यक्रम के अंत में विधायक रेणुका सिंह ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ भोजन कर उनके प्रति स्नेह और अपनत्व का भाव प्रकट किया,विधायक रेणुका सिंह ने क्षेत्र के स्कूलों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल जिन्होंने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है उन्हें लैपटॉप प्रदान करने की घोषणा किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े ने भी सभा को सम्बोधित किया।

स्कूल का पहला दिन होता है यादगार:राम प्रताप
वही सोनहत के विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि कहा कि शाला का पहला दिन हमेशा यादगार रहता है।इस दिन को खास बनाने के लिए और बच्चों को प्रेरित करने के लिए शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाता है। पालकों को भी इसकी जानकारी हो जाती है कि अब बच्चे स्कूल जाएंगे,इसलिए इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता पर बहुत जोर दे रही है। उन्होंने सभी बच्चों और पालकों को बधाई दी और कहा कि सभी पालक अपने बच्चों को स्कूल भेजें।कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे।

शिक्षा प्रत्येक बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की पहली सीढ़ी हैःडीईओ कोरिया
शाला प्रवेशोत्सव के दौरान सोनहत विकासखण्ड में जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया और विद्यालय जीवन की नई शुरुआत के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव केवल नामांकन का अवसर नहीं, बल्कि यह प्रत्येक बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप कलेक्टर महोदया के निर्देशन में चल रहे प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी ने पालकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु संकल्प लें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मध्याह्न भोजन योजना से कोई भी बच्चा वंचित न हो, और गणवेश वितरण की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न की जाए।विद्यालय प्रांगण में इस आयोजन को लेकर उत्सव जैसा माहौल रहा। बच्चों की मुस्कान, और पारंपरिक स्कूली वेशभूषा में सजे छात्रों ने इस दिन को शैक्षणिक पर्व में बदल दिया। जिलाशिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोनहत के 10 वी 12 वी के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में अव्वल रहा।
शिक्षकों को व समाज के अग्रजो को मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के हाथों बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों का के साथ विभिन्न समाज के नेतृत्व कर्ताओं का सम्मान भी किया गया, इसी दौरान एक पेड़ मा के नाम के तहत पौधारोपण भी किया गया कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि रेणुका सिंह के अलावा जनपद अध्यक्ष आशा सोंपाकर,जिला पंचायत सदस्य शिव कुमारी, जनपद उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल,जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत राकेश साहू,बीइओ सोनहत अरविंद सिंह , मनोज तिवारी,सहित कई प्राचार्य,प्रधान पाठक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply