Breaking News

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में बाढ़ का खतरा बढ़ा

Share

9 जिलों में अलर्ट, दंतेवाड़ा में नाव पलटी, बालोद-कवर्धा में हालात बिगड़े
रायपुर,10 जुलाई 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश अब खतरे के निशान तक पहुंच गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में बाढ़ की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है, जबकि 13 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।जिन जिलों में बाढ़ की आशंका जताई गई है, वे बलरामपुर, बालोद, बलौदा बाजार, धमतरी, दुर्ग, कोरिया, महासमुंद, रायपुर और सूरजपुर हैं। वहीं 13 जिलों, विशेषकर मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की रफ्तार अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।
दंतेवाड़ा में हादसा: नाव पलटी,युवक फंसा
बुधवार को दंतेवाड़ा जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में एक लकड़ी की नाव (डोंगी) नदी पार करते वक्त पलट गई। यह नाव साप्ताहिक बाजार से लौट रहे ग्रामीणों से भरी हुई थी। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक युवक नदी के बीच चट्टान पर फंसा रह गया था। बाढ़ बचाव दल मौके के लिए रवाना किया गया है,लेकिन घटनास्थल पर खतरा बना हुआ है।
बालोद में पुल बहा,कवर्धा में सड़कें दलदल बनीं
लगातार बारिश का असर बालोद और कवर्धा जिलों में सबसे ज्यादा दिख रहा है। बालोद जिले में एक पुल बहने से कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं। कवर्धा में ग्रामीण सड़कों पर कीचड़ और दलदल से परेशान होकर खुद फावड़े लेकर रास्ता साफ करने में जुट गए हैं। लोगों को अब जरूरी कामों के लिए भी घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply