अमृतधारा, गौरघाट,कर्मघोंघा जलप्रपात अपने पूरे शबाब पर
नेशनल हाइवे में पहुचा हसदो का पानी,घण्टो प्रभावित रहा नेशनल हाइवे
हसदो नर्सरी में और गुरुकुल का ग्राउंड फ्लोर पानी मे डूबा, जान बचाने छत पर चढ़े लोग
हसदो रेस्ट हाउस में घुसा बाढ़ का पानी, जान बचाने छत पर चढ़े रेंजर
अमृतधारा जलप्रपात के पास जाने पर लगा प्रतिबंध, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
कई जगज गिरे पेड़ कुछ घर भी हुए धरासाई, कही पर गिरी दीवारें

-राजन पाण्डेय-
कोरिया/एमसीबी, 07 जुलाई 2025(घटती-घटना)। कोरिया और एमसीबी में लगातार भारी बारिश होने के कारण रविवार को हसदेव,हसिया एवं बनिया नदी उफान पर रहीं। बारिश ने बैकुंठपुर में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बारिश इतनी तेज थी कि नदी के तेज बहाव से पानी एनएच-43 तक पहुंच गया। सडक¸ पर पानी भरने के कारण कई घंटे भर आवागमन बाधित रही। सुरक्षा के मद्देनजर लाई स्थित हसदेव नदी पुल के पास पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
जिला प्रशासन ने पुल के नीचे बने एनीकट का गेट खोलवाया। इससे शाम तक नदी का जल स्तर कुछ कम हुआ। इधर हसदेव नदी का जलस्तर बढऩे से फॉरेस्ट नर्सरी डूब गई और विश्राम भवन में पानी घुसने लगा। ऐसे में जान बचाने 2 रेंजर छत पर चढ़ गए। वहीं इंटरनेशनल स्कूल में भी पानी घुस गया डूबने की स्थिति बचने कर्मचारी ने भवन की छत पर चढ़ जान बचाई। इधर एमसीबी जिले के ग्राम लाई स्थित हसदेव नदी से कुछ दूर स्थित किनारे गुरुकुल इंटनेशनल स्कूल और वाटर पार्क डूब गया। कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए स्कूल भवन की छत पर चढ़ गए। वहीं नजदीक स्थित एक कच्चे मकान के डूबने के बाद बुजुर्ग पेड़ पर चढ़ गया, जो कई घंटे तक जल स्तर कम होने का इंतजार करते रहे। मामले में ग्रामीणों की मदद से ट्यूब के सहारे उन्हें बाहर निकाला गया। वहीं फायर एवं इमरजेंसी सर्विस टीम पहुंची।
छत पर चढक¸र रेंजरों ने बचाई जान
रविवार सुबह 7 से 8 बजे के आसपास हसदेव नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान देखते ही देखते नदी किनारे स्थित फॉरेस्ट नर्सरी डूब गई। परिसर में बना विश्राम गृह के कमरों में पानी भरने लगा। यह देख वहां ठहरे 2 रेंजर आनन-फानन में जान बचाने छत पर चढ़ गए। इसके अलावा नर्सरी परिसर में ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन डूब गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद वन कर्मचारी पहुंचे और छत पर फंसे दोनों रेंजर को बाहर निकाला।
जलप्रपात में आवाजाही पर प्रतिबंध
नागपुर चौकी के हाइवे प्रभारी शेष नारायण सिंह का कहना है कि हसदेव नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया है। सुरक्षा के मद्देनजर अमृतधारा जल प्रपात में आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। झरने के आसपास किसी को जाने की अनुमति नहीं है। पर्यटक दूर से झरने को देख सकते हैं। पार्किंग स्थल से आगे जाने वाले रास्ते को बेरिकेड्स लगाकर बंद किया गया है।
सोनहत में तेज बारिश से हसदो उफान पर
विकासखंड सोनहत हुई तेज बारिश से खेत खलिहान पानी से भर गए पहले किसानों को पानी की दिक्कत थी अब इतना ज्यादा पानी हो गया कि किसान परेशान हो गए ,इधर हसदो नदी अपने रौद्र रूप में नजर आई सोनहत में तेज बारिश के कारण हसदो का उफान कोरिया से कोरबा तक देखते बना, इधर ज्यादा बारिश होने के बनिया नदी उफान पर आ गई ,तेज बारिश के के कारण बनिया नदी उफान पर रही जिससे रपटा पुल के उपर से पानी का बहाव होने लगा और सोनहत जनपद पंचायत से मनेन्द्रगढ बिहारपुर जनकपुर केल्हारी का अवागमन घंटो ठप्प रहा कई जगहों पर पेड़ गिरने के कारण भी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मकान की दीवार गिरी
मनेद्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15निवासी शेषमन सेन के घर की दीवार बारिश में गिर गई, जो की अत्यंत ही गरीब व्यक्ति है और अपना और अपने परिवार का जीवन यापन नई का काम करके करता है, प्रशासन इसकी मदद करें।
लापरवाही के साथ जान जोखिम में डालते दिखे लोग
इस बीच, कुछ वाहन चालकों की लापरवाही भी सामने आ रही है। कई लोग भारी बहाव और गड्ढों के बीच अपनी गाडि़यां निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसी तरह पिछले बार भी कुछ स्कूली बच्चे अपनी बाइक और स्कूटी लेकर पानी से भरे पुलों से निकलते देखे गए थे। ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur