Breaking News

बिलासपुर@ अभद्रता के मामले सहायक संचालक निलंबित

Share


@ हर्बल लाइफ की मार्केटिंग करने वाले शिक्षक पर भी गिरी गाज
बिलासपुर, 06 जुलाई 2025 (ए)।
स्कूल शिक्षा विभाग ने संभाग के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। एक मामला बिलासपुर का है, जहां एक सहायक संचालक पर अमर्यादित भाषा और गाली-गलौज का आरोप है, वहीं दूसरा मामला मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक का है, जिसमें एक शिक्षक पर
मार्केटिंग करने का आरोप साबित हुआ है।
नशे में यूनियन के नेताओं से अभद्रता
13 जून 2025 को बिलासपुर में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के विरोध में एक प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान संयुक्त संचालक कार्यालय में ज्ञापन सौंपने पहुंचे शिक्षक संगठन के नेताओं से सहायक संचालक मुकेश कुमार मिश्रा ने अभद्र भाषा में बात की और गाली-गलौज की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे शिक्षा विभाग की छवि पर नकारात्मक असर पड़ा।सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 का उल्लंघन माना और इसे गंभीर कदाचार की श्रेणी में रखते हुए मुकेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय लोक शिक्षण संचालनालय,इंद्रावती भवन, अटल नगर (नवा रायपुर) तय किया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply