@
रायपुर,06 जुलाई 2025 (ए)। रायपुर में अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग के मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। न्यायालय ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है और उन्हें जांच में शामिल होने के लिए निर्देशित किया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है और अब उनकी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वीरेन्द्र और रोहित तोमर, उनके रिश्तेदारों और साथियों पर धमकी, ब्लैकमेल और अवैध वसूली से जुड़े पांच मामले दर्ज हैं। रोहित तोमर के खिलाफ एक मारपीट का केस भी चल रहा है। जांच के दौरान मिली नकदी और आभूषणों को आयकर विभाग को सौंपा गया है, जबकि संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों की जांच अभी जारी है। बताया जा रहा है कि भाठागांव में 5000 वर्गफीट में बना साई विला’ वीरेन्द्र की पत्नी के नाम पर है। इसके अलावा अभनपुर और भनपुरी समेत कई जगहों पर उनके नाम से जमीनें पाई गई हैं। यदि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं होते, तो उनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है। पुलिस कई टीमों के साथ आरोपियों की लोकेशन का पता लगाने में जुटी है। तकनीकी जांच के ज़रिए उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जांच के दौरान नए शिकायतकर्ता भी सामने आए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनसे भारी ब्याज दरों पर पैसा वसूलने के बावजूद गिरवी रखी संपत्तियों के कागजात और चेक वापस नहीं किए। उन्हें धमकियां भी दी गई हैं। फरारी में मदद करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur