Breaking News

रायपुर@ अमित शाह के मिशन 2026 के खास हैं विजय शर्मा

Share

सीएम ने बता दिया नाम…गृहमंत्री के माने जाते हैं खास…
रायपुर,06 जुलाई 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षाबल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सरकार की नियद नेल्लानार योजना के कारण नक्सल प्रभावित गांवों में विकास के लिए नए दरवाजे खोले जा रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन तय की है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि राज्य का कौन का नेता अमित शाह के इस मिशन को पूरा करने में जुटा हुआ है।
क्या कहा सीएम ने…
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद विकास का बाधक था। बीते डेढ़ सालों में हमने जिस तरह से नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है उसमें हमें सफलता मिली है। हमारे केंद्रीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री ने नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है। प्रदेश में अमित शाह के इस संकल्प को हमारे डेप्युटी सीएम और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा मूर्त रूप दे रहे हैं। वह लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हैं विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के डेप्युटी सीएम विजय शर्मा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हैं। वह कभी बाइक पर बैठकर नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले इलाकों का दौरा करते हैं तो कभी नक्सल प्रभावित लोगों से मुलाकात करते हैं। बता दें कि विजय शर्मा को अमित शाह का करीबी माना जाता है।
इस बार मॉनसून में भी मिशन
नक्सलवाद के खात्मे के लिए इस बार सुरक्षाबल के जवान मॉनसून के सीजन में भी ऑपरेशन चलाएंगे। हाल ही में अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि नक्सलियों को इस बार हम मॉनसून के महीने में भी आराम नहीं करने देंगे।
नक्सलियों के शांति प्रस्ताव पर क्या कहा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य में नक्सलियों को विकास की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए पहले ही अपील की जा चुकी है। नक्सली गोलीबारी की भाषा और हिंसा छोड़ें, अच्छा पुनर्वास नीति हम लोग दे रहे हैं, उसका परिणाम भी आ रहा है,बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण नक्सली कर भी रहे हैं और मुख्य धारा से जुड़ भी रहे हैं। बार-बार बोलने की आवश्यकता नहीं है, आज भी कोई शस्त्र को त्यागकर अगर बात करने के लिए तैयार है तो हम लोग भी तैयार हैं।
सीएम ने कहा कि ऐसे में अगर नक्सलियों को शांति चाहिए तो उनके लिए अच्छा रहेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार नक्सलवाद के खिलाफ दृढ़ रुख के साथ सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। केंद्र सरकार देश से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्‍प बद्ध है और अगले साल यानी 2026 में नक्‍सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply