Breaking News

रायपुर@ स्कूल में बनाई रील्स,साइकिल में आया छात्र,कार में लड़की ने मारी एंट्री

Share


रायपुर,04 जुलाई 2025 (ए)।
इन दिनों युवाओं पर रील का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया में आए दिन कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। जिसमें लोग अजीबो-गरीब हरकतें करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर के अभनपुर से सामने आया है। जहां पढ़ाई- लिखाई छोड़क युवा रील बना रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि, रायपुर के अभनपुर से एक मामला सामने आया है। जहां एक शासकीय स्कूल में युवक- युवती द्वारा रील बनाया गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होतो ही अब बवाल मच गया। क्षेत्र के अभिभावक और छात्रों में भारी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply