किसी भी ग्रामीण ने दुकान के लिए नहीं दी किराए पर जमीन, किसी ने भी नहीं भरा इसका टेंडर…
रायपुर,03 जुलाई 2025 (ए)। आरंग इलाके में शराब दूकान खोलने का प्रस्ताव का ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे हैं। ग्राम खौली में तो शराब दूकान के लिए जमीन किराए पर देने ग्रामीण तैयार ही नहीं हुए। आबकारी विभाग ने ग्रामीणों से निविदा आमंत्रित किए थे लेकिन अंतिम दिन निर्धारित समय तक एक भी ग्रामीण ने निविदा नहीं भरा।
धरना स्थल पर सद्बुद्धि के लिए यज्ञ
बुधवार को निविदा डालने खुलने के अंतिम दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरनास्थल पर शासन –
प्रशासन को सद्बबुद्धि देने गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया । प्रस्तावित शराब दूकान के निरस्तीकरण आदेश नहीं पहुंच पाने के बीच आज गुरुवार को पूर्वाह्न ग्रामीणों की एक बैठक भावी रणनीति पर विचार करने े लिये आहूत करने के साथ -साथ धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया है। खौली गांव में शराब दुकान खोले जाने के विरोध के बाद भी शासन -प्रशासन द्वारा शराब दूकान खोलने का निर्णय लेकर जगह उपलब्ध कराने के इच्छुक ग्रामीणों से निविदा आमंत्रित किये जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने बीते 25 जून से धरना – प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिसको आसपास के गांवों के ग्रामीणों का भी व्यापक समर्थन मिल रहा था । इसी दौरान ग्राम से गये प्रतिनिधि मंडल को क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह द्वारा खौली में शराब दूकान न खुलने देने का अपना पूर्ववर्ती वादा दुहराया गया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur