रायपुर,02 जुलाई 2025 (ए)। विधानसभा सचिवालय द्वारा पत्रकारों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 5 जुलाई को किया जा रहा है। शिविर में वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी, डॉ. संजय द्विवेदी एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आवश्यक टीप्स देंगे। विधानसभा सचिवालय के अनुसार यह प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जाएगा। पहले सत्र में माखन लाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के डॉ. संजय द्विवेदी पत्रकारों को विधानसभा की निष्पक्ष रिपोर्टिंग एवं नियम कानून की आवश्यक जानकारी देंगे। ध्यानकर्षण, स्थगन प्रस्ताव सहित अन्य विषयों पर भी सटिक चर्चा करेंगे। इस अवसर विधानसभा सचिवालय के सचिव डॉ. दिनेश शर्मा उपस्थित रहेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur