Breaking News

रायपुर@ सरगुजा आएंगे शिवराज सिंह एवं नड्डा

Share


रायपुर,02 जुलाई 2025 (ए)।
भारतीय जनता पार्टी विधायकों को मैनपाट सरगुजा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण 7 जुलाई से दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह, संगठन मंत्री शिवप्रकाश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आने की जानकारी मिली है। प्रदेश संगठन मंत्री सहित स्थानीय विधायक सुरक्षा पार्किंग सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण शिविर स्थल का जायजा लेने पहुंचे।मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी विधायकों के लिए तीन प्रशिक्षण शिविर सरगुजा संभाग के मैनपाट में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विधायकों को प्रशासनिक एवं राजनीतिक प्रशिक्षण सहित पार्टी की विश्वसनीयता तथा जनाधार बढ़ाने के गुर सिखाना है। इस शिविर में आने के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अनुमति दे दी है। इसके अलावा अंतिम दिन गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply