Breaking News

कोरिया@चोरी की बढ़ रही घटनाओं ने फिर से लोगों को दहशत में डाला,पुलिस की नाकामी फिर झलकने लगी

Share

-रवि सिंह-
कोरिया,02 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है वहीं यह चोरी लगातार हो रही है लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। कोरिया जिला विभाजन के बाद वैसे भी चार पुलिस थानों का जिला बचा है और क्षेत्रफल के हिसाब से भी जिले का आकार बहुत बड़ा नहीं है फिर भी पूरे जिले की पुलिस चोरी की वारदात रोक पाने में क्यों असमर्थ है यह बड़ा सवाल है। वैसे भी चोरों ने चोरी की घटना को ऐसे ऐसे जगह अंजाम दिया या देने का प्रयास किया जो कहीं न कहीं काफी सुरक्षित माने जाने वाले स्थान या रहवासी क्षेत्र थे जिसमें शासकीय आवास भी उनका निशाना बना और डिप्टी कलेक्टर के घर तक का चोर ताला तोड़ने प्रयासरत नजर आए। चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच जिले सहित जिला मुख्यालय के रहवासी दहशत में हैं और वह जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे हैं जिससे वह चैन से बिना भय रह सकें। चोरों का दहशत शहर में बढ़ा है यह भी कहना गलत नहीं होगा वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा हो रहा है उसके गश्त अभियान पर भी सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पुलिस की गस्त बंद है या फिर पुलिस इस मामले में ध्यान नहीं दे रही है? चोरी की घटनाएं शहर में जिला मुख्यालय में तो हो ही रही हैं वहीं यह घटनाएं जिले के कई गांव में भी हो रही हैं जो चिंता की बात बनती जा रही है और चोरों की गिरफ्तारी की मांग लोग कर रहे हैं। वैसे पुलिस फिलहाल केवल प्रयास कर रही है और शायद वह उन लोगों से पूछताछ कर रही है जो पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं जिम्मेदार रहे हैं और वह इन चोरी के मामलों भी शामिल होंगे। सुपर कॉप कहलाने वाले यह सभी पुलिसकर्मी जिले से अन्य जिले भेजे गए और इनके जिले से जाते ही चोरी की घटनाएं में बढ़ संदेह के घेरे में- वैसे कोरिया जिले में चोरी की घटनाएं एकाएक तब बढ़ती नजर आ रही हैं जब एकसाथ कई ऐसे पुलिसकर्मी जिले से स्थानांतरित किए गए हैं जिनके रहते हुए कई चोरी के मामलों में तत्काल चोरों की गिरफ्तारी हुई थी, सुपर कॉप कहलाने वाले यह सभी पुलिसकर्मी जिले से अन्य जिले भेजे गए और इनके जिले से जाते ही चोरी की घटनाएं जिले में बढ़ गईं, वैसे एक सुपर कॉप ने अपना उत्तराधिकारी जरूर बैठाया कोतवाली थाने में और बताया जा रहा है कि उक्त प्रधान आरक्षक को विशेष रूप से सुपर कॉप प्रधान आरक्षक की कमी दूर करने के लिए कोतवाली थाने लाया गया लेकिन उक्त उत्तराधिकारी द्वारा भी कोई खास उपलçध नहीं दर्ज की जा पा रही है चोरी के मामले में और न ही वह चोरों तक पहुंच पा रहे हैं।
चोरी की घटना को लेकर कुछ पुलिसकर्मी भी संदेह के घेरे में
जबसे कुछ नामी पुलिसकर्मी जिले से स्थानांतरित हुए हैं तभी से चोरी की घटनाओं में कोरिया जिले में इजाफा होता नजर आ रहा है,अब हो रही चोरियों में चोर पुलिस की पकड़ से भी बाहर हैं और ऐसा पहली बार कई सालों बाद हो रहा है कि पुलिस लगातार हो रही चोरियों को रोक पाने में असफल असमर्थ साबित हो रही है। वैसे जिले से बाहर भेजे गए पुलिसकर्मी भी सोशल मीडिया पर ऐसा दावा करते नजर आए की वह होते तो शायद चोर पकड़े जाते ऐसा जिनके घर चोरियां हुई उनका उनसे कहना है मतलब उनकी कमी जिले के लोगों को खल रही है और यही वजह है कि लगातार हो रही चोरियों के मामले में कुछ पुलिसकर्मी जब खुद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं जबकि वह जिले से अन्यत्र पदस्थ हैं और ऐसा करना कहना कहीं न कहीं कोरिया जिले के वर्तमान पुलिसिंग पर ही सवाल है इसलिए कुछ पुलिसकर्मियों पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानांतरित पुलिसकर्मियों की वापसी से ही सुलझेगा चोरी का मामला,एक पुलिसकर्मी उच्च अधिकरियों को समझा रहा?
सूत्रों से मिलीजानकारी के अनुसार कोरिया जिले में एक प्रधान आरक्षक ने अपने तबादले के बाद अपना एक उत्तराधिकारी कोतवाली थाने में पदस्थ करवाया है, उक्त उत्तराधिकारी प्रधान आरक्षक का आजकल का काम चोरी के मामलों के खुलासे से ज्यादा प्रयासों से ज्यादा यह है कि वह किसी भी तरह उच्च अधिकारियों को समझा सके कि चोरी का मामला तभी सुलझेगा जब स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को वापस बुलाया जाएगा, बिना वापस बुलाए स्थानांतरित पुलिसकर्मियों के यह मामला नहीं सुलझेगा और न ही चोरियां बंद हो सकेंगी? यह वह प्रधान आरक्षक लगातार उच्च अधिकरियों को बतला रहा है। वैसे क्या वह उत्तराधिकारी बनकर आया हुआ पुलिसकर्मी सही कह रहा है? क्या सच में स्थानांतरित पुलिसकर्मियों की वापसी से चोरी के मामले सुलझ जाएंगे? वैसे उसके दावे और सूत्रों द्वारा दी गई इस जानकारी की पुष्टि हम नहीं करते लेकिन उच्च अधिकरियों से ऐसी बातें करने की बात सूत्र अवश्य बताते हैं।
सरकारी कर्मचारी चोरों के रडार में क्यों?
बैकुंठपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों का कहर…एक ही रात में 6 मकानों के ताले टूटे,लाखों की चोरी,सीसीटीवी में कैद हुए चोर,पर पुलिस की पकड़ से अभी भी काफी दूर,आश्चर्य की बात तो यह है कि अभी तक जो भी चोरी हुई है वह सभी सरकारी कर्मचारियों के घरों में की गई है आखिर इसके पीछे की वजह क्या है यह बड़ा सवाल है,कोरिया जिला मुख्यालय से सटे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रविवार की रात चोरों ने धावा बोलते हुए सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। कॉलोनी के मर्टर क्रमांक एच1,एच4,जी8, जी11,जी13,और जी16 में ताले तोड़कर चोरी की गई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय इन सभी मकानों में कोई मौजूद नहीं था। गंभीर बात यह है कि एफ 1 टाइप मर्टर, जो कि डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप का आवास है, उसमें भी ताला तोड़ने की कोशिश की गई,लेकिन चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। यह वारदात एक ही रात में 7 अलग-अलग मकानों को निशाना बनाकर की गई है,जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। चोरी कितनी हुई है,इसका सही अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है, क्योंकि कई मकान मालिक बाहर हैं और अब तक बैकुंठपुर नहीं पहुंचे हैं। हालांकि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक लाखों रुपए की संपत्ति चोरी होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस पता करने का कर रही प्रयास पर अभी तक लाचार
घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर सिटी कोतवाली प्रभारी विपिन लकड़ा पुलिस बल और साइबर सेल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चार चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं। फुटेज में दो चोरों को घर के अंदर दरवाजे का कुंदा ‘रिंच-पाना’ जैसे औजारों से तोड़ते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
यहां हुई थी लाखों की चोरी…इस मामले को पुलिस सुलझा भी नहीं पाई और पांच और नए मामले आ गए सामने
सबसे पहले बैकुंठपुर शहर में सबसे बड़ी चोरी प्रसिद्व ज्योतिष योगेंद्र मिश्रा के घर हुई थी, जिसमें नकदी और कीमती आभूषण लेकर चोर फरार हो गए थे। उस घटना में भी पुलिस अब तक खाली हाथ है। आज की चोरी की शैली भी हूबहू बंटी महाराज के घर हुई पुरानी वारदात जैसी ही बताई जा रही है। एक चोरी का खुलासा नहीं हुआ और पांच चोरी का बोझ पुलिस पर और बढ़ गया अब पुलिस क्या करेगी यह तो अब आने वाला समय बताएगा।
गस्त में पुलिस सुस्त और चोर तंदुरुस्त
स्थानीय रहवासियों ने पुलिस गश्त को लेकर नाराजगी जताई है और तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कॉलोनी में सुरक्षा बढ़ाने और रात के समय गश्त तेज करने की मांग भी उठने लगी है।पुलिस का दावा: जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार स्थानीय नागरिकों की मांग: चोरियों की बढ़ती घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई और नियमित गश्त जरूरी,यह वारदात एक बार फिर से पुलिस की कार्यप्रणाली और कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
पुलिस अपने माथे से बला टालने के लिए किसी और पर कार्यवाही करेगी या फिर इस चोरी के मास्टरमाइंड तक पहुंचेगी?
पुलिस क्या इन चोरी के मामलों में मास्टरमाइंड तक पहुंचेगी या फिर वह अपना बला टालने के लिए अन्य किसी पर कार्यवाही कर अपना पीठ ठोक लेगी,पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है जिसे पुलिस को हल करना है,पुलिस का होना न होना ही सवालों के घेरे में है और लोग दहशत में हैं। लोग अब घर खाली छोड़ना तो दूर शाम को ही घर का दरवाजा बंद कर ले रहे हैं और खुद की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद सम्हाल रहे हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply