Breaking News

बैकुंठपुर@चरचा आरओ में कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ

Share


29 उत्कृष्ट कर्मचारियों का हुआ सम्मान

बैकुंठपुर (कोरिया),01 जुलाई 2025 (घटती-घटना)। भारत सरकार के कोयला राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने मंगलवार को एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र की प्रतिष्ठित भूमिगत खदान चरचा आरओ का दौरा किया। इस अवसर पर मंत्री का क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंत्री दुबे ने खदान परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अपनी माता के नाम पर पौधारोपण किया। उनके साथ मौजूद सभी अतिथियों और अधिकारियों ने भी सामूहिक रूप से पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। मंत्री ने इस दौरान चरचा आरओ में आधुनिक मुख्य पंखा घर और महिलाओं के लिए लेडीज बायो टॉयलेट का लोकार्पण किया। ये सुविधाएं खदान में वायु संचार और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगी। इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअल माध्यम से चिरमिरी स्थित एंसीपीएच खदान में भी विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री वी. एन. झा ने इस अवसर पर कहा कि चरचा आरओ का संचालन वर्ष 1963 से किया जा रहा है और पिछले वर्ष इस खदान ने 77 करोड़ रुपये का लाभ दिया है। उन्होंने आगे भी इस खदान को लाभकारी बनाए रखने की बात कही। साथ ही भूमिगत खदान में अब तक जिन कर्मचारियों ने अपने प्राण गंवाए, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन, नियमित उपस्थिति और कार्य के प्रति निष्ठा के लिए 29 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित कर्मचारियों में कविता किपोट्टा, प्रिया खाखा,पिंकी,श्यामजीत,दुलाब बंजारा,श्रीमती कुजूर, संतोष,अकल साय,साधु सिंह,बली राजक,दुर्गा सिंह,हेमंत कुमार,संजय सिंह, योगेंद्र अथिया,शैलेश तिवारी,पी.के. सक्सेना, कुमारी सरस्वती,दयाशंकर,अमीरा एक्का,राम गुलाम,भुल्ला,रोहित,रवि रौशन कुमार,अनूप कुजूर,अशोक केशी,प्रकाश सासमाल,अजय मोदी,सोनू और श्रीमती हरमिनैया शामिल रहे। सभी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बैकुंठपुर विधायक बी एल राजवाड़े, कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी, एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply