दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय गायन,नृत्य,टैलेंट,फैशन शो एवं सम्मान समारोह में निभाई मंच संचालक की भूमिका

कोरिया/बिलासपुर,30 जून 2025 (घटती-घटना)। बिलासपुर स्थित डॉ. जेठू साहू के रिसोर्ट में टीजीबी मीडिया द्वारा 28 एवं 29 जून को दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय गायन,नृत्य,टैलेंट, फैशन शो प्रतियोगिता एवं विविध क्षेत्रों के ख्याति प्राप्त लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें कोरिया जिले के यातायात में पदस्थ लांस नायक महेश मिश्रा को पुलिस गौरव देशभक्त सम्मान से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि नायक महेश मिश्रा निःस्वार्थ भाव से निरंतर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने हेतु न केवल जिले में बल्कि पूरे प्रदेश एवं देश स्तर पर जाने जाते हैं और छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्यों में भी यातायात जागरूकता अभियान संचालित करते रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार तोखन साहू के हाथों सम्मान प्राप्त करने के उपरांत श्री मिश्रा ने आग्रह किया कि लोग अपनी जीवन रक्षा के लिए नियमों का पालन करें यातायात नियमों का पालन करने पर गर्व की अनुभूति करें ना कि नियम तोड़कर अपनी बहादुरी साबित करने का प्रयास, वाहन चालन एवं पीछे सवार होने की स्थिति में केवल हेलमेट और सीट बेल्ट का धारण कर चलने से सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में 40त्न की कमी आती है। वाहन दुर्घटना अपने आप नहीं हुआ करती आपकी जरा सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है,नियमों का पालन करें खुद सुरक्षित रहें औरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करें। उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर निगम बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा विधानी,राष्ट्रीय समन्वयक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश व गुजरात त्रिलोक चंद श्रीवास,समाजसेवी प्रवीण झा,डॉ प्रदीप शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक मंच संचालन कोरिया जिले के नायक महेश मिश्रा ने किया। सफल आयोजन एवं सम्मान हेतु श्री मिश्रा ने टीजीबी मीडिया की स्टेट डायरेक्टर पुष्पा साहू एवं मीडिया प्रभारी अमित कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur