कोरबा,29 जून 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिला पुलिस बल मे उस वक¸्त हड़कंप मच गया जब चोरी के एक मामले की जांच करने बांगो थाना क्षेत्र के बगबुड़ा गांव पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला। इस हमले में आरक्षक अभिषेक पांडेय, गजेंद्र और अनिल पोर्ते घायल हो गए। हमले के बाद आरक्षक अनिल पोर्ते लापता हो गया था,जिसे करीब 05 घंटे बाद एक नाले के पास बेसुध हालत में बरामद किया गया। हमले के दौरान बचाव के लिए आरक्षक अनिल पोर्ते जंगल की ओर भाग गया था एवं काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था , जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने मोर्चा सँभालते हुए स्वयं मौके पर पुलिस बल के साथ रवाना हुए। लगातार सर्च अभियान चलाने के बाद आखिरकार लापता आरक्षक अनिल पोर्ते को जंगल के पास एक नाले के किनारे बेसुध हालत में पाया गया साथ ही हमले के मामले में चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में किया गया है। वहीँ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur