उप संचालक डॉ. कन्नौजे ने किया निरीक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत सहित समस्त पीएचसी सीएचसी का हुआ निरीक्षण
कोरिया,28 जून 2025 (घटती-घटना)। प्रतिमाह 9 और 24 तारीख को उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है और चिन्हित संस्था पर प्रसव कराने के लिए सलाह दी जाती है।
राज्य शासन के निर्देश पर मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है। कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में कोरिया जिला के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल जांच, उपचार किया जाता है। उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं का 25 इंडिकेटर पर चिन्हांकन कर स्वास्थ्य सेवाएं एवं संस्था में प्रसव कराने के लिए प्रेरित कर, परामर्श दी जा रही है, साथ ही सोनोग्राफी भी किया जा रहा है। जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा भी उपलब्ध है। विगत 24 जून को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उप संचालक डॉ. अजय कन्नौजे द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान संचालित जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का निरीक्षण किया गया। डॉ. कन्नौजे ने गर्भवती महिलाओं से बातचीत की तथा लाइन लिस्टिंग पर अंकित संख्या के अनुसार निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम को और बेहतर करने लाइन लिस्टिंग कर उचित डाटा का संधारण करने हेतु निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सोनहत सहित अन्य सीएचसी की व्यवस्था से राज्यस्तरीय टीम संतुष्ट एवं व्यवस्था से खुश नजर आई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur