रायपुर,28 जून 2025 (ए)। पीएम मोदी को ‘धर्म चक्रवर्ती’ की उपाधि से सम्मानित किया गया है, सीएमसाय ने बधाई देते हुए कहा,धारयति इति धर्मः आचार्य श्री विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह के पावन अवसर पर आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को ‘धर्म चक्रवर्ती’ की उपाधि से सम्मानित किया जाना सम्पूर्ण राष्ट्र एवं सनातन समाज के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। सनातन संस्कृति की जड़ें जितनी गहरी हैं,उसका प्रभाव उतना ही व्यापक है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर पुनः प्रतिष्ठा प्राप्त हुई है। उनके प्रयासों ने धर्म, नीति, सेवा, राष्ट्र के समग्र उत्थान, जनचेतना में राष्ट्र प्रथम के मूल भाव को चरितार्थ किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur