कोरिया,26 जून 2025 (घटती-घटना)। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारीयों ने स्थानीय सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को कोरिया जिले में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए ज्ञापन सौंपा इस संबंध में जानकारी देते हुए चेंबर के कोरिया जिलाध्यक्ष शारदा गुप्ता ने बताया कि माननीय मंत्री जी आपातकाल को लेकर प्रेस वार्ता हेतु कोरिया प्रवास में आए हुए थे। इसी दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरिया के सदस्यों ने उनसे मुलाकात करते हुए के क्षेत्र की प्रमुख मांग को पूरा करने के लिए ज्ञापन दिया एवं जिले में घटते हुए औद्योगिक अवसरों पर चिंता व्यक्त की। उक्त ज्ञापन में उल्लेखित है कि कोरिया जिला सन् 1998 में अस्तित्व में आया इसके बावजूद कोरिया जिला लगभग 27 वर्षों से पिछड़ा हुआ है। यहां कोई भी आद्यौगिक क्षेत्र विकसित नहीं किया गया है जिसके कारण कोरिया जिला का विकास अवरूद्ध हो गया है इस संबंध में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा पूर्व में भी छ.ग. शासन को समय-समय पर ध्यानाकर्षण कराया गया है। बैकुण्ठपुर वर्ष 1998 से कोरिया जिला का मुख्यालय है जो कोयला खदानों की प्रमुखता लिए हुए वन सम्पदा से परिपूर्ण है। इस नगर को कोरिया रियासत काल की राजधानी होने का गौरव भी प्राप्त है, बैकुण्ठपुर में पर्याप्त उद्योग नहीं है जिसकारण इस नगर का आद्यौगिक विकास नहीं हो पा रहा है। जबकि बैकुण्ठपुर नगर के आसपास कोयला,बिजली,पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। माननीय महोदय यहां उद्योग स्थापित किये जाने की आपार संभावना को देखते हुए औद्योगिक प्रक्षेत्र के लिए भूमि आबंटित किया जाना नितांत आवश्यक है। पूर्व में भी इस हेतु राशि स्वीकृत हुई थी जो उपयोग के अभाव में वापस हो गई। अतः इस छोटे से कोरिया जिले में आद्यौगिक क्षेत्र हेतु भूमि आबंटित कर उद्योग क्षेत्र घोषित कर शासन की नीति के अनुसार कोरिया जिले में उद्योग लगाये जाने हेतु उचित कार्यवाही कर जिले के विकास के लिए एक नई दिशा प्रदान करने की कृपा करें। इस अवसर पर चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता,प्रदेश मंत्री शैलेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष शारदा गुप्ता,हिमांशु अवस्थी, रविकांत गुप्ता सहित प्रमुख सदस्यगण उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur