पति को बीच रास्ते छोड़ा
बिलासपुर, 25 जून 2025 (ए )। मस्तूरी क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नवविवाहित युवक के साथ विश्वासघात हुआ है। यह मामला किसी फिल्मी कहानी जैसा लग सकता है, लेकिन यह हकीकत है। पीडि़त युवक अंकित महिलांगे की शादी महज 20 दिन पहले हुई थी। शादी के बाद पत्नी रंजिता जोशी परंपरा के अनुसार मायके चली गई थी। जब युवक उसे वापस ससुराल ले जाने गया, तो रास्ते में कुछ ऐसा हुआ जिसने उसे हिलाकर रख दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक,तोरवा थाना क्षेत्र में युवक अपनी पत्नी को मायके से विदा कराकर ला रहा था, तभी रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका और अंकित पर हमला कर दिया। इससे पहले कि अंकित कुछ समझ पाता, उसकी पत्नी बाइक से उतर गई और हमलावर युवकों में से एक के पीछे बैठकर मौके से फरार हो गई।
पीडि़त युवक का कहना है कि उसकी पत्नी ने स्वेच्छा से उस युवक के कंधे पर हाथ रखा और एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस धोखे से आहत पति ने तुरंत थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावर युवकों की तलाश की जा रही है।
यह मामला न केवल रिश्तों में बढ़ते फरेब को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि प्यार और विश्वास के नाम पर किस तरह लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur