Breaking News

पेंड्रा@अमित जोगी 1173 समर्थक सहित गिरफ्तार

Share


@ पूर्व सीएम अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापित करने ज्योतिपुर चौक पहुंचे थे समर्थकों को सहित…
पेंड्रा, 25 जून 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मूर्ति विवाद को लेकर पुलिस ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी समेत 1173 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को अमित जोगी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ज्योतिपुर चौक पर पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापित करने की कोशिश की। जिसे लेकर विवाद हो गया। पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया। ज्योतिपुर से 500 मीटर दूरी पर ही अजीत जोगी की समाधि है, एक किमी की दूरी पर बेटी अनुषा जोगी की समाधि है। प्रशासन की ओर से बताया गया कि, संबंधित स्थल पर मूर्ति स्थापना के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। स्थिति को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। हालांकि,एसडीओपी दीपक मिश्रा के मुताबिक,पुलिस ने पीएनएस एक्ट की धारा 172 के तहत सभी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पीएनएस एक्ट की धारा 172 के तहत सभी को गिरफ्तार किया था। लेकिन, निजी मुचलके पर सभी को छोड़ दिया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply