Breaking News

कोरिया@धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष जनभागीदारी एवम लाभ संतृप्ति शिविरों का हो रहा है आयोजन

Share

-रवि सिंह-
कोरिया,25 जून 2025 (घटती-घटना)। भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के अनुक्रम में कोरिया जिले में भी धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष जनभागीदारी अभियान एवम लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन दिनांक 15 जून से 15 जुलाई के बीच किया जा रहा है और जिसके लिए जिले की कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी ने सभी विभाग प्रमुखों को विभागीय अमले के साथ गंभीरता से शिविर के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए निर्देशित किया है और जिसका असर भी नजर आ रहा है और लगातार जिले के विभिन्न जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन हो रहा है जहां जनजातीय समुदाय के लोग भाग ले रहे हैं और वह शासकीय योजनाओं से जुड़ने लाभ लेने आगे आ रहे हैं।
कलेक्टर कोरिया ने इस संबंध में सभी संबंधित विभाग प्रमुखों सहित जमीनी स्तर के क्रियान्वयन इकाइयों को अभियान के दौरान सक्रिय रहने का निर्देश जारी किया है और उन्होंने कहा है कि अभियान का उद्देश्य तभी पूर्ण होगा जब जिला प्रशासन अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगा, जिला कलेक्टर ने घर घर संपर्क मुनादी और विभिन्न सोशल मीडिया प्रचार माध्यमों से इस अभियान को गति देने इसके उद्देश्यों से जनजातीय समुदाय के लोगों को अवगत कराने सतत प्रत्यतनशील रहने भी सभी को निर्देशित किया है जिससे भारत सरकार का यह अभियान अपने मूल उद्देश्य को प्राप्त कर सके। अभियान के दौरान जिला स्तरीय शिविरों,घर घर संपर्क तो विभागों के लिए प्रयास का विषय रहेंगे ही वहीं कलेक्टर कोरिया ने यह भी निर्देश दिया है कि इस अभियान के दौरान अधिक से अधिक जनजातीय समुदाय के लोग उन शासकीय योजनाओं से संतृप्ति भी प्राप्त कर सकें जो योजनाएं जल्द ही लाभ प्रदान करने योग्य हों। जिले में अब तक 100 की संख्या के करीब ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन हो चुका है जिसमें शासकीय विभागों द्वारा विभिन्न शासकीय विभागीय योजनाओं से जनजातीय समुदाय के लोगों को अवगत भी कराया जा चुका है वहीं उन्हें कुछ मामलों में संतृप्त भी किया जा चुका है। अभियान की सफलता और उसके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए समय समय पर समीक्षा बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं जिसमें कलेक्टर कोरिया प्रतिदिन की समीक्षा कर रही हैं।

घर-घर पहुंचकर लाभ संतृप्ति प्रदान करने जिला प्रशासन कोरिया संकल्पित, कलेक्टर कोरिया ने अभियान के लिए जारी किया संदेश
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जनभागीदारी सह लाभ संतृप्ति अभियान 15 जून से 15 जुलाई 2025 के बेहतर क्रियान्वयन और जिले के जनजातीय समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक अभियान के उद्देश्यों का प्रसार सहित उसका लाभ पहुंचाना 17 विभागों की 25 योजनाओं से लाभान्वित करना जिला प्रशासन कोरिया का संकल्प है यह जिले के कलेक्टर ने बताया, उन्होंने कहा कि अभियान अब घर घर तक पहुंचाया जाएगा और जिसके लिए सभी संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। अभियान का उद्देश्य शत प्रतिशत पूर्ण करना और अंतिम व्यक्ति के अभियान अंतर्गत शामिल योजनाओं संबंधी आभाव का पता लगाते हुए उसका निराकरण करना जिला प्रशासन का सार्थक प्रयास होगा। उन्होंने ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधियों सहित जिले वासियों का भी आह्वान किया है और उन्हें योजना से जोड़ने और जुड़ने के लिए तत्पर रहने कहा है। अभियान तभी सफल होगा जब ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधि आगे आयेंगे उन्होंने यह भी बताया, अभियान को लेकर कलेक्टर कोरिया काफी सजग और गंभीर नजर आ रही हैं और उन्होंने सभी संबंधित विभागों से अभियान को गंभीरता से लेते हुए इसे सफलता तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।

चित्रकला, रंगोली, वाल पेंटिंग, के माध्यम से प्रचार प्रसार को मिल रही गति,अभियान को बनाया जा रहा है उत्साहजनक
अभियान को उत्साहजनक बनाने के लिए विभिन्न आयोजन भी शिविर स्थल पर किए जा रहे हैं, शिविरों में अभियान के विषय पर आधारित रंगोली,चित्रकला,वॉलपेंटिंग का भी कार्य कराया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों की सहभागिता उपस्थित लोगों के साथ देखी जा रही है,विभिन्न स्थानीय व्यंजनों को भी बनाकर शिविरों में प्रदर्शित किया जा रहा है वहीं जनजातीय समुदाय की संस्कृति से जुड़ी विभिन्न दैनिक उपयोग की वस्तुओं का भी प्रदर्शन शिविरों में किया जा रहा है जो शिविर के समय लोगों के लिए उत्सुकता और उत्साह का विषय बन रहे हैं।
89768 जनजातीय समुदाय के लोगों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य
बता दें कि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के 32 जिलों को इस अभियान में शामिल किया है जिसमें प्रदेशभर के 6691 ग्राम इस अभियान से जुड़ेंगे और इन ग्रामों में निवासरत जनजातीय समुदाय के लोग 17 शासकीय विभागों के 25 विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होंगे,इस दौरान प्रदेश के लगभग 50 लाख जनजातीय समुदाय के लोग सीधे लाभान्वित किए जाएंगे,इस अभियान के अंतर्गत कोरिया जिले को भी शामिल किया गया है जहां जिले के 154 ग्रामों के 89768 जनजातीय समुदाय के लोगों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है। कोरिया जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष जनभागीदारी सह लाभ संतृप्ति अभियान अंतर्गत शिवरों का आयोजन चयनित ग्रामों में 15 जून से प्रारंभ है और जिले की कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी इस अभियान को लेकर काफी सजग हैं काफी गंभीर हैं।
अभियान का उद्देश्य…
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष जनभागीदारी सह लाभ संतृप्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय के लोगों को संपूर्ण रूप से उन शासकीय योजनाओं से संतृप्त करना है जो भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा अभियान के लिए निर्धारित 17 विभागों की 25 शासकीय जनकल्याणकारी योजनाएं हैं। इस अभियान में ग्राम चयन का आधार आदिवासी समुदाय की बाहुल्यता है और जिन ग्रामों की जनसंख्या 500 से या उससे अधिक है या कम से कम जिस ग्राम की 50 प्रतिशत आबादी जनजातीय समुदाय की है वह ग्राम अभियान के लिए लक्ष्य हैं। इस अभियान के तहत जनजातीय समुदाय बाहुल्य ग्रामों के जनजातीय समुदाय के लोगों की विभिन्न शासकीय योजनाओं से दूरी ज्ञात की जा रही है वहीं उस दूरी या कमी को दूर करने का प्रयास करना लक्ष्य है,यह कमी(गैप) पूर्ण रूप से दूर करना ही अभियान का अंतिम उद्देश्य है।
प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान का हुआ शुभारंभ
दिनांक 15 जून 2025 से 15 जुलाई 2025 तक जारी इस अभियान के लिए प्रचार रथ की भी रवानगी की गई,जिले के विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर कई प्रचार रथ तैयार किए गए और जिसके द्वारा शासन की उन योजनाओं को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया जो धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जनजातीय समुदाय के लोगों को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से चयनित हैं। प्रचार रथ, कलेक्टर कोरिया चंदन संजय त्रिपाठी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े,विधायक प्रतिनिधि भरतपुर सोनहत राम प्रताप मरावी द्वारा जिला कार्यालय के समक्ष से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और इस समय जिले के विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रचार रथ लगातार जिले में अभियान के संबंध में जनजागरुकता लाने का प्रयास कर रहा और जिसके माध्यम से जनजातीय समुदाय के लोगों को शिविरों तक लाने का भी प्रयास जारी है। प्रचार रथ से अभियान मामले में अवगत होकर लोग अभियान से जुड़ने सामने आ रहे हैं और प्रचार रथ की सार्थकता सामने नजर आ रही है। प्रचार रथ जिले के उन चयनित ग्रामों तक लगातार पहुंच रहा है जिन ग्रामों का चयन अभियान के लिए किया गया है। यह अभियान सफल हो प्रचार रथ इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।
योजनाएं जो अभियान अंतर्गत लाभ संतृप्ति उद्देश्य के लिए हैं चयनित
अभियान अंतर्गत जिन शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है उनमें 17 शासकीय विभागों की 25 प्रमुख योजनाएं शामिल हैं जिनका लाभ जनजातीय समुदाय के लोगों को त्वरित से लेकर समयानुसार प्रदान किया जाना है। अभियान में शामिल योजनाओं में आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड,जनधन खाता,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम उज्ज्वला योजना,पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना,पीएम विश्वकर्मा,पीएम मातृ वंदन योजना,सिकल सेल परीक्षण,तपेदिक के लिए सक्रिय मामलों का पता लगाना,जाती प्रमाण-पत्र,राशन कार्ड,अधिवास प्रमाण पत्र,मिशन इंद्रधनुष,एमजीएनआरजिए,मुद्रा योजना,वन धन योजना, पोषण अभियान, स्टैंड अप इंडिया योजना, विधवा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन, जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं में से अभियान के दौरान उन योजनाओं का लाभ तत्काल प्रदान किए जाने का प्रयास जिला प्रशासन कोरिया द्वारा कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर किया जा रहा है जो तत्काल लाभ प्रदान की जा सकने वाली योजनाएं हैं वहीं उन योजनाओं के लिए भी तत्काल आवश्यक तैयारियों और प्रस्ताव सहित क्रियान्वयन की कोशिश जिला प्रशासन कोरिया कर रहा है जो जल्द पूरी की जा सकने वाली योजनाएं हैं। जिला प्रशासन कोरिया पूरी सक्रियता से इस अभियान में जुड़कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने प्रयासरत नजर आ रहा है।
अभियान के दौरान कुडेली ग्राम पंचायत के बासन ग्राम पहुंची कलेक्टर कोरिया,अभियान के विषय से उपस्थित लोगों को कराया अवगत
अभियान के दौरान जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुडेली के ग्राम बासन पहुंची जिले की कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी,ग्राम बासन में दिनांक 23 जून 2025 को बड़े शिविर का आयोजन जिला कलेक्टर के निर्देश पर किया गया था, बासन ग्राम में जनजातीय समुदाय के लोगों के बीच कलेक्टर कोरिया ने सर्वप्रथम विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और शिविर के दौरान लाभ संतृप्ति संबधी प्रगति की जानकारी प्राप्त की, विभिन्न स्टालों के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर कोरिया ने जन संवाद भी किया और जिले में चलाए जा रहे लाभ संतृप्ति शिविरों के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया और योजनाओं का लाभ लेने लोगों का आह्वान किया, इस दौरान उन्होंने जिले में जारी जल संरक्षण अभियान का भी उद्देश्य बताया और जल संरक्षण क्यों आवश्यक है भविष्य के लिए इस विषय पर लोगों से चर्चा उन्होंने की, शिविर में स्कूली छात्रों को शिविर दिवस ही बनाए गए जाती प्रमाण पत्र की प्रदानता की,हितग्राहियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में बनाए गए आयुष्मान कार्ड का भी वितरण कलेक्टर कोरिया ने शिविर में ही किया, वृक्षारोपण कर शिविर का समापन किया गया। बासन ग्राम का शिविर अभियान के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ जहां प्रदान किए गए कई त्वरित विभागीय लाभों से जनजातीय समुदाय के लोग लाभान्वित हो सके। कलेक्टर कोरिया जिले में आयोजित अभियान शिविरों की सतत् निगरानी भी कर रही हैं,विभागीय योजनाओं का लाभ जनजातीय समुदाय तक पहुंचाने भारत सरकार और प्रदेश सरकार के अभियान को लेकर वह प्रतिदिन समीक्षा भी करती नजर आ रही हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply