प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की
वाराणसी/रायपुर,24 जून 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को वाराणसी स्थित बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, देश की शांति और जनकल्याण के लिए बाबा काल भैरव से आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि काशी के कोतवाल माने जाने वाले बाबा भैरवनाथ की कृपा देशवासियों पर बनी रहे, यही मेरी कामना है। उन्होंने प्रार्थना की कि देश के नागरिकों के जीवन में सुरक्षा,विकास और कल्याण की भावना निरंतर बनी रहे।मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की शांति, तरक्की और जनहित में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि बाबा भैरव का आशीर्वाद लेकर वे प्रदेश को सुशासन और समृद्धि की ओर आगे ले जाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ईश्वर की कृपा से छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण देश में विकास और सुशासन की दिशा में ठोस प्रगति होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur