दो आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार…
रायपुर,24 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ट्रंक में युवक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की पहचान किशोर पैकरा के रूप में हुई है और हत्या के आरोप में दो संदिग्धों, अंकित उपाध्याय और शिवानी उपाध्याय, को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या का कारण पैसे का लेनदेन था। सूत्रों के अनुसार, आरोपी अंकित उपाध्याय, जो पेशे से वकील है, ने किशोर पैकरा की हत्या की। मृतक का शव एक स्टील के ट्रंक में सूटकेस के अंदर सीमेंट डालकर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था। शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur