Breaking News

रायपुर@मेरे पति की पुलिस हिरासत में हुई मौत

Share


मामले को दबाने के लिए उच्चस्तरीय प्रयास जारी -दुर्गा कठौलिया
रायपुर,24 जून 2025 (ए)। स्व. दुर्गेन्द्र कठौलिया ग्राम भंवरमरा थाना बसंतपुर, तहसील एवं जिला राजनांदगांव का स्थायी निवासी था। वह किसानों से धान खरीदी का लेनदेन करता था। थाना अर्जुनी जिला धमतरी प्रभारी शन्नी दुबे ने पदनाभपुर दुर्ग स्थित डी मार्ट से 29 मार्च को उन्हें शाम 5 बजे बिना किसी सबूत के अपनी अभिरक्षा में लिया। पत्नी एवं बच्ची द्वारा विरोध करने पर भी दुबे द्वारा परिवार के सदस्यों से दुर्व्यवहार किया गया। उक्त आरोप थाना प्रभारी दुबे एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी पर लगाते हुए मृतक की पत्नी दुर्गा कठौलिया ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि उनके पति की 30 मार्च को पुलिस अभिरक्षा में नृशंसतापूर्वक मारपीट के उपरांत हत्या की गई है। उक्त मामले को लेकर वार्ताकार के अधिवक्ता मौली तिवारी राजनांदगांव ने बताया कि इस मामले को लेकर सीजेएम धमतरी से शिकायत करने पर उक्त लाश का पोस्टमार्टम परिवारजनों एवं उनके उपस्थिति में किया गया जिसमें शरीर में 32 स्थानों पर सांघातिक चोट के निशान पाये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में शन्नी दुबे एवं 11 आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है और सीजेएम के आदेश के बावजूद भी विभागीय जांच का बहाना बनाकर मामले को टाला जा रहा है। इस संबंध में तिवारी ने छग हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का उल्लेख करते हुए बताया कि मामला संदिग्ध है और उक्त मृत्यु पुलिस हिरासत में हुई है। अतएव उक्त मामले में परिवार छग शासन से तीन मांग करता है यथा मृतक के परिवारजनों को शासन एक करोड़ का मुआवजा दे, घटना में शामिल समस्त पुलिस अधिकारियों पर धारा 302 के आधार पर मामला दर्ज हो एवं मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। पत्रकारवार्ता में दुर्गा कठौलिया ने बताया कि उनके पति का धान की खरीदी को लेकर लेनदेन होता रहता था। धमतरी क्षेत्र के किसानों का लगभग 15 लाख रुपये दिया जाना था किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा बिना किसी रिपोर्ट के उनके घर में घुसकर स्वर्गीय पति के साथ मारपीट की गई। दो लाइसेंस शुदा हथियार भी जब्त किये गये। सामान भी ले गये एवं उक्त कार्रवाई के दौरान टीआई शन्नी दुबे के पास सर्च वारंट नहीं था।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply