Breaking News

रायपुर@कांग्रेस में वसूलीबाज कौन…?

Share

किस पर भड़के सचिन पायलट,मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक में बवाल’
रायपुर,24 जून 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष की रैली को लेकर मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा पर भड़क उठे। पायलट की नाराजगी यहां तक पहुंची कि उन्होंने भरी मीटिंग में युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा को ‘वसूलीबाज’ कह दिया है।
जानकारी के अनुसार बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रैली में शामिल होने के लिए लोगों को लाने का टार्गेट दिया जा रहा था। इस पर जब आकाश शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने पहले तो हजार से 15 सौ लोगों को लाने की बात कही। लेकिन, बीच में उन्होंने यह कहा कि अगर पार्टी संसाधन मुहैया करा दे तो वे और भी लोगों को ला सकते हैं।
संसाधन की बात उठाने पर सचिन पायलट आकाश शर्मा पर भड़क गए और कहा, ‘जब पार्टी आपको टिकट दे रही थी, तो क्या आपसे पैसे मांगे गए थे। नहीं न, तो फिर आप संसाधन क्यों मांग रहे हो। आप लोग सक्षम लोग हो और मैंने तो यहां तक सुना है कि सबसे ज्यादा वसूली तुम्हीं करते हो। ऐसे में आप संसाधन खुद जुटा सकते हो।
वो हमारे अभिभावक :आकाश शर्मा
बताया जा रहा है कि इस बीच सचिन आकाश शर्मा से इतना नाराज हो गए कि उन्होंने दीपक बैज से यहां तक कह दिया, आप इनको कह देना कि कोई भीड़ न लाएं। इन्हें मंच में भी बैठने नहीं दिया जाएगा। इस विवाद की खबर जब बाहर तक आई तो युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने सफाई देते हुए कहा वो हमारे अभिभावक है और उनकी डांट को हम सकारात्मक रूप से लेते हैं।
नक्सल हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए कैबिनेट का फैसला जीएडी ने किया अधिसूचित
सामान्य प्रशासन विभाग ने नक्सल हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के आश्रित परिजनों को उनकी मांग पर पुलिस के अलावा अन्य विभाग में अनुकंपा नियुक्ति देने संबंधी कैबिनेट के निर्णय को अधिसूचित कर दिया है। कैबिनेट ने यह निर्णय 18 जून की बैठक में लिया था।
शहीद एएसपी आकाश गिरपुंजे के परिजनों से मिले सचिन पायलट आतंकवाद और नक्सलवाद से सख्ती से निपटना होगा

नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश गिरपुंजे के परिजनों से मिलने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे। उन्होंने शोकग्रस्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि राज्य और केंद्र सरकारों की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी हर तरह से परिवार के साथ खड़ी है।अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पायलट के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी मौजूद रहे। इस मौके पर पायलट ने कहा कि ऐसे नक्सली हमले समाज में भय का माहौल पैदा करते हैं और इन पर सख्त रोक लगानी होगी। उन्होंने कहा कि शहीद आकाश गिरपुंजे की बहादुरी पर पूरे देश को गर्व है। सचिन पायलट ने दो टूक कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद जैसे विचारों का समाज में कोई स्थान नहीं है और इनसे सख्ती से निपटना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी देशविरोधी ताकतें हैं,उन्हें हर हाल में पराजित करना होगा।उन्होंने यह संदेश दिया कि समाज को हिंसा की नहीं,बल्कि शांति और एकता की जरूरत है। शहीद गिरपुंजे ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सचिन पायलट ने कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर साधा निशाना 7 जुलाई को खोलेंगे साय सरकार की पोल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहे। सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा ने जिन मुद्दों को लेकर जनता से वोट मांगे थे और सरकार बनाई थी,वो सारे मुद्दे अब भुला दिए गए हैं। भाजपा अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को बुलाकर अपनी पीठ थपथपा रही है। साथ ही यह भी कहा कि 7 जुलाई की जनसभा में साय सरकार की पोल खोलेंगे। मीडिया से चर्चा के दौरान सचिन पायलट ने राज्य में खाद की भारी कमी और किसानों की परेशानी को प्रमुख मुद्दा बताया। उन्होंने कहा डीएपी खाद किसानों को उपलब्ध नहीं है, एनपीए खाद की गुणवत्ता खराब है और उसकी आपूर्ति भी कम हो रही है। इससे किसान बुरी तरह परेशान हैं। पायलट ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, राजधानी रायपुर में अब तक छह बार गोली चलने की घटनाएं हो चुकी हैं। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति चिंताजनक है। इस सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार प्रतिशोध की भावना से कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रताडç¸त कर रही हैं। वरिष्ठ नेताओं को टारगेट किया जा रहा है, लेकिन पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर इसका विरोध करेगी। पायलट ने एलान किया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 7 जुलाई को रायपुर आएंगे। साइंस कॉलेज मैदान में ‘किसान, जवान, संविधान’ के नाम से बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply