गरियाबंद,23 जून 2025 (ए)। गरियाबंद के वॉर्ड क्रमांक 3 की राशन दुकान में रविवार सुबह भगदड़ मच गई। शासन ने मानसून को देखते हुए 3 महीने का राशन एक साथ देने के निर्देश दिए हैं। इसी कारण सुबह से ही हितग्राहियों की लंबी कतार लग गई थी। लेकिन वितरण के लिए लगाए गए नए मशीनी सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। घंटों इंतजार के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज हितग्राहियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सेल्समैन ने पहले से ही गेट बंद कर रखा था। भीड़ दरवाजा तोड़कर राशन दुकान की ओर दौड़ पड़ी। लोग ऐसे दौड़े जैसे कोई बड़ा हादसा हो गया हो। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। राशन जल्दी पाने की होड़ में लोगों में धक्का-मुक्की हो गई। इस अफरा-तफरी में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे जमीन पर गिर पड़े, उन्हें चोटें आई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को मदद के लिए बुलाना पड़ा। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur