Breaking News

रायपुर@सहकारी बै΄क के कर्मचारियो΄ ने दी 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

Share


रायपुर, 11 फरवरी 2022।
जिला सहकारी के΄द्रीय बै΄क कर्मचारी स΄घ ने 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है. दरअसल राजधानी रायपुर मे΄ आज वेतन वृद्धि स्वीकृत नही΄ होने के विरोध मे΄ जिला सहकारी के΄द्रीय बै΄क कर्मचारी स΄घ ने 1 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल किया। कर्मचारियो΄ का कहना है कि दो साल से उनकी वेतन वृध्दि नही΄ हुई है, जिसके कारण उन्हे΄ आर्थिक समस्याओ΄ का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियो΄ का कहना है कि वेतन मे΄ बढ़ोारी से सरकार पर अतिरिक्त बोझ नही΄ पडऩे वाला है, यो΄कि उनको वेतन बै΄क के मुनाफे से ही दिया जाता है।
उनकी मा΄ग है की वर्ष देय वार्षिक वेतन वृद्धि की स्वीकृति प΄जीयक, सहकारी स΄स्थाए΄ छाीसगढ़ द्वारा प्रधान नही΄ किए जाने के विरोध मे΄ एक दिन की हड़ताल किया है। बता दे΄ कि प्रदेश के 5 जिलो΄ के सहकारी बै΄क आज ब΄द है.


Share

Check Also

रायपुर@रायपुर-कोरबा में बढ़ा जमीनों का रेट…दोनों जिलों में जमीन और मकान की नई सरकारी गाइडलाइन लागू

Share रायपुर,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए …

Leave a Reply