@ नक्सल विरोधी अभियान की सराहना
@ मानसून में भी ऑपरेशन तेज करने पर चर्चा…
रायपुर,23 जून 2025 (ए)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 23 जून को अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन रायपुर के होटल मेयफेयर में बस्तर संभाग के सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों में मिली बड़ी सफलताओं के लिए जवानों को बधाई दी और बरसात के मौसम में भी जंगल की चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों में अभियान को तेज करने की रणनीति पर चर्चा की। बस्तर संभाग से करीब 100 जवान इस मुलाकात के लिए रायपुर पहुंचे थे,जिनमें उन कमांडर्स और जवानों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने नक्सल संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को ढेर किया था।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,गृहमंत्री विजय शर्मा, बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज, डीआईजी कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय और बस्तर संभाग के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। गृहमंत्री का मूल कार्यक्रम नारायणपुर में जवानों से मिलने का था, लेकिन खराब मौसम के कारण यह दौरा रद्द कर दिया गया। इसके बजाय,उन्होंने रायपुर में ही सुरक्षा बलों के कमांडर्स और जवानों के साथ संवाद किया। शाह ने जवानों की बहादुरी और समर्पण की तारीफ करते हुए कहा, आपके साहस और निष्ठा से बस्तर में नक्सलवाद का खात्मा जल्द होगा। मानसून की चुनौतियों के बावजूद आपका अभियान रुकना नहीं चाहिए।
नक्सल प्रभावित बच्चों से मुलाकात
गृहमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से आए बच्चों और युवाओं से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की ‘लियोर ओयना’ योजना की सराहना की, जिसके तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,जिन मासूम बच्चों के हाथों में नक्सलियों ने कभी बंदूकें थमाई थीं, आज उनके हाथों में किताबें देकर उनका भविष्य संवारा जा रहा है। ‘लियोर ओयना’ योजना के तहत बीजापुर के उसूर और गंगालूर के युवाओं से मिलकर मन आनंदित हुआ। उन्होंने कहा कि इन बच्चों का आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति उत्साह नक्सलवाद के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है।
मानसून में अभियान की रणनीति
गृहमंत्री ने जवानों के साथ जंगल में मानसून के दौरान होने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बरसात में नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंचने, खुफिया तंत्र को मजबूत करने और आपसी समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया। शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बस्तर में शांति और विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने सुरक्षा बलों को हरसंभव संसाधन और समर्थन का भरोसा दिलाया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोर्स कमांडरों और कमांडो के साथ की बातचीत
अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल विरोधी अभियान में लगे फोर्स कमांडरों और कमांडो से विशेष मुलाकात की। इस बातचीत में उन्होंने ऑपरेशनल रणनीति, जमीनी चुनौतियों और सुरक्षा बलों की ज़रूरतों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उनकी वीरता व समर्पण की प्रशंसा की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur