Breaking News

रायपुर@ विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली का बड़ा झटका

Share


@घरेलू गैर घरेलू उच्च दाब निम्र दाब की रेट बढ़ाए जाएंगे…

@ छग नियामक आयोग, 30 को करेगा पुन: जनसुनवाई
रायपुर,23 जून 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग छग राज्य विद्युत कंपनियों द्वारा वर्ष 25-26 के लिए विद्युत दर पुनरीक्षण की याचिकाओं पर पुन: 30 जून को सुनवाई करेगा। सुनवाई के पश्चात पावर कंपनियों को हो रही घाटे में हो रही नई विद्युत दरों का झटका विद्युत उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार विद्युत कंपनियों की चार महत्वपूर्ण कंपनियां है जिनमें जीएसपी जीडीसीएल, टीसीएल तथा एसएलसी ने विद्युत दरों को बढ़ाने के लिए याचिकाएं बढ़ाई है जिसपर 30 जून को सुनवाई हो चुकी है जिसमें घरेलू गैर घरेलू उद्योग निम्र दाब उच्च दाब के उपभोक्ताओं से सुनवाई की गई है। कांग्रेस ने विद्युत दरों को बढ़ाने का विरोध किया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भी करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले भवन का विरोध किया है यह भवन नई राजधानी में बनाया जाएगा।
कंपनियां घाटे में,
उपभोक्ताओं पर पड़ेगा भार

छग की कई विद्युत कंपनियां घाटे में चल रही है। इन कंपनियों को 4560 करोड़ का घाटा हुआ है। इसलिए 1760 करोड़ की जरूरत है। कंपनियों ने ट्रांसमीशन लाश बढ़ते ईधन की दरों को देखते हुए विद्युत दर बढ़ाने का आवेदन दिया है। चैंबर ने अपनी आपत्ति जताई है। अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। आयोग के सचिव द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 30 जून को 11.30 बजे से लेकर 4.30 बजे तक जनसुनवाई का निर्णय लिया गया है। सचिव द्वारा जारी आदेशानुसार छग राज्य विद्युत नियामक आयोग सिंचाई कालोनी शांतिनगर में याचिकाओं की सुनवाई की जाएगी। आयोग की वेबसाइट डब्ल्न्यू डब्ल्यू सीएसईआरसी जीओवी इन पर उपलब्ध कराई गई है। यह याचिकाएं याचिका कर्ता की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति चाहे तो जनवाई तक अपना निजी आपत्ति अथवा सुझाव ईमेल आईडी एनआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस अवसर पर अध्यक्ष सचिव सहित दो नये सदस्य राजेश जनौद वाले एवं अजय सिंह उपस्थित रहेंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply