Breaking News

कोरिया@भाजपा जिला संगठन में शारदा,रविशंकर व कपील को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Share


कोरिया,23 जून 2025 (घटती-घटना)। गत दिवस प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी जिला कोरिया की कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी द्वारा घोषित की गई,जिसमें लंबे समय से भाजपा संगठन में काम कर रहे अनुभवी युवा नेता शारदा प्रसाद गुप्ता को जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है। जिस अवसर पर उनके समर्थकों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई है, अपने सौम्य एवं मधुर व्यवहार के कारण युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं साथ ही अपनी सरलता की वजह से वरिष्ठों के भी प्रिय हैं। मूल रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पृष्ठ भूमि से आने वाले शारदा गुप्ता संघ में प्रथम वर्ष प्रशिक्षित हैं। ये शुरू से ही मेधावी छात्र थे और इनकी शिक्षा दीक्षा भोपाल स्थित आवासीय विद्यालय शारदा विहार में हुई जहां पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी अग्रणी रहे और छात्र संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किए, यही कारण है कि छात्र जीवन में ही छात्र अधिकारों की लडाई लड़ने वाले इस युवा नेता ने बैकुंठपुर महाविद्यालय में अध्ययन करने के साथ ही छात्र संघर्ष समिति का निर्माण कर छात्र आंदोलनों का नेतृत्व किया। इनकी सक्रियता से प्रभावित होकर वर्ष 2008 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इन्हें जिला सहसंयोजक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यालय मंत्री, जिला प्रशिक्षण प्रमुख, और युवा मोर्चा कोरिया के जिला महामंत्री तथा कोरबा लोकसभा के सोशल मीडिया के संयोजक के रूप में इन्होंने अपनी अद्भुत संगठन क्षमता को प्रदर्शित किया है । राजनीति के साथ साथ ये विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं । और वर्तमान में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरिया के जिलाध्यक्ष भी हैं। वहीं सामाजिक क्षेत्र के अन्य संगठन स्वदेशी जागरण मंच के वर्तमान जिला संयोजक के रूप में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।

कपिल जायसवाल भाजपा के जिला महामंत्री बनाए गए हैं, कपिल जायवाल छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े इसके बाद भाजपा की युवा मोर्चा में शामिल होकर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा जिला महामंत्री फिर भाजपा के मंडल महामंत्री इसके बाद मंडल अध्यक्ष बने। मंडल अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने विपक्ष में बहुत ही सक्रिय रूप से संगठन को मजबूत करने का काम किया। पार्टी के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने का परिणाम हुआ कि आज भाजपा ने उन्हें जिला महामंत्री बनाया है। उनके जिला महामंत्री बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है सभी ने बधाई शुभकामनाएं दिया। कपिल जायसवाल ने बताया कि मुझ पर जो पार्टी ने भरोसा किया है उसे भरोसे पर मैं खरा उतारूंगा और पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपना काम करूंगा और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए मैं बाध्य में रहूंगा।

42 वर्ष तक शिक्षक के रूप में शासकीय सेवा में रहते हुए सामाजिक विकास एवं सेवा के लिए सरगुजा संभाग में विशेष स्थान बनाने वाले श्री रविशंकर राजवाड़े की सामाजिक एवं राजनीतिक भूमिका पिछले तीन दशकों से बहुत प्रभावी रही है. भाजपा से वैचारिक रूप से जुड़े होने के कारण इनका भाजपा से मजबूत लगाव दिखता था। भाजपा के प्रति लगाव के कारण श्री राजवाड़े को वर्ष 2002-03 में कॉंग्रेस की सरकार में कोरबा जिले में ट्रांसफर कर दिया गया था। श्री राजवाड़े सामाजिक क्षेत्र में प्रभावी शख्सियतों में शामिल रहे हैं,अविभाजित सरगुजा जिले में रजवार समाज के जिला कोषाध्यक्ष 5 वर्षों तक रहे, बैकुंठपुर क्षेत्र के रजवार समाज में 10 वर्ष तक अध्यक्ष की भूमिका में रहते हुए सामाजिक उत्थान के लिए कार्य किए,रजवार समाज जिला कोरिया दो कार्यकाल जिलाध्यक्ष रहे और वर्तमान में 2020 से जिलाध्यक्ष रहते हुए इनके द्वारा कई नए कार्यक्रमों की शुरुआत की गई, जिनमें प्रमुख प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान,प्रगतिशील कृषकों का सम्मान, खिलाडि़यों एवं कलाकारों का सम्मान,र जवार समाज की जनगणना, समाज का पत्रिका प्रकाशन,महिला सम्मेलन,युवा सम्मेलन जैसे ऐतिहासिक कार्य किए गए, लंबे समय तक शिक्षक रहते हुए सभी जाति समाज में लोकप्रिय रहे श्री राजवाड़े जनजाति वर्ग में शिक्षा स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति के लिए भी कार्य किए, उन्होंने शराब, जुआ जैसी बुराइयों के विरुद्ध सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया, सभी वर्गों में इनकी खास पहचान बनी हुई है, शासकीय सेवा के बाद से भाजपा में सक्रिय अपनी शासकीय सेवा पूर्ण करते ही श्री राजवाड़े ने भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय भूमिका शुरू कर दी थी,विधानसभा चुनाव,लोकसभा चुनाव और स्थानीय चुनाव में पार्टी के लिए पूरे जिले में मजबूती से कार्य किया, श्री रविशंकर भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति में जिला उपाध्यक्ष बनाये गये हैं,गत दिवस भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा घोषित कार्यसमिति में यह बड़ी जिम्मेदारी रविशंकर राजवाड़े को मिली है,पूरे जिले में इस घोषणा से खुशी की लहर है, भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस नियुक्ति के लिए भाजपा प्रदेश संगठन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रति आभार जताया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply