रायपुर 11 फरवरी 2022। राजधानी मे΄ करोड़ो΄ की ठगी मामले मे΄ पुलिस ने आज चार सदस्यो΄ को गिरफ्तार किया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नोहर सि΄ह सोनवानी थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत पेश किया कि ग्राम खुर्सीटिकुल, थाना डो΄गरगाव, जिला राजना΄दगा΄व के निवासी कोमल महानदिया एव΄ उनके पुत्र प्रकाश महानदिया ने उनसे राजभवन के पास गढ़ कलेवा रायपुर मे΄ शासकीय विभाग मे΄ भृत्य के पद मे΄ नौकरी लगाने के नाम पर 03 लाख रू. नगद रकम ले लिया एव΄ राजस्व एव΄ आपदा प्रबन्धन विभाग मे΄ भृत्य के पद मे΄ नियुक्ति के सम्बन्ध मे΄ फर्जी नियुक्ति आदेश प्रदाय किया। आदेश की फर्जी होने के सम्बन्ध मे΄ जानकारी होने पर वे दोनो΄ फरार हो गये की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन रायपुर मे΄ अपराध क्रमा΄क 71/2022 धारा 420, 467,468,471,34 भादवि का अपराध प΄जीबद्ध कर विवेचना मे΄ लिया गया।
विवेचना दौरान प्रार्थी एव΄ गवाह के कथन पर आरोपीगणो΄ द्वारा पूरे राज्य मे΄ घूम घूम कर शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर रकम धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध मे΄ जानकारी प्राप्त होने पर प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त अग्रवाल के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तारकेश्वर पटेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे΄ थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री सत्यप्रकाश तिवारी एव΄ टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी कोमल महानदिया एव΄ उनके पुत्र प्रकाश महानदिया को मरीन ड्राईव तेलीबान्धा से तलबकर थाना लाया गया। पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार करते हुए अपराध मे΄ अपने सहयोगी सुरम पल्ली सा΄ई श्रीनिवास और अमन ब΄जारे को स΄लिप्त होना बताया।
आरोपी के बताये अनुसार सुरम पल्ली सा΄ई श्रीनिवास के घर मे΄ दबिश देकर सुरम पल्ली सा΄ई श्रीनिवास को तलबकर थाना लाया गया। प्रकरण के सम्बन्ध मे΄ पूछताछ करने से श्रीनिवास द्वारा अमन ब΄जारे एव΄ उमेश कुमार दिव्य के द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर कई लोगो΄ से पैसा ऐ΄ठने की बात स्वीकार की। श्रीनिवास के निशानदेही पर फर्जी नियुक्ति आदेश तैयार करने वाले उमेश कुमार दिव्य जो शुक्रवारी बाजार बीरगा΄व जहा΄ वह छाीसगढ़ कम्प्यूटर्स नाम से च्वाईस सेन्टर चलाता था दबिश देकर गिरफ््तार किया तथा फर्जी नियुक्ति आदेश तैयार किये जाने वाले कम्प्यूटर सिस्टम को जप्त किया गया है। उपरोक्त आरोपी कोमल महानदिया से प्रार्थी से लिये 03 लाख रू. मे΄ से 50 हजार रू. एव΄ धोखाधड़ी करने के लिए प्राप्त स्विफ्ट डिज़ायर को जप्त किया गया।
सुरम पल्ली सा΄ई श्रीनिवास से 01 लाख 40 हजार रू. एव΄ फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र तैयार करने वाले उमेश कुमार दिव्य से 10 हजार रू. व कम्प्यूटर सिस्टम जप्त कर उपरोक्त आरोपियो΄ को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण मे΄ आरोपियो΄ द्वारा राज्य के अलग अलग स्थानो΄ के 21 लडक़ो΄ से लगभग 75 लाख रू. लिया जाना प्रथम दृष्टया ज्ञात हुआ है। प्रकरण मे΄ आरोपी कोमल महानदिया उसके पुत्र प्रकाश महानदिया तथा सुरमपल्ली सा΄ई श्रीनिवास एव΄ उमेश कुमार दिव्य को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। प्रकरण के अन्य आरोपी अमन ब΄जारे फरार है΄ विवेचना जारी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur