Breaking News

एमसीबी@युक्तियुक्तकरण में भारी भर्राशाही पर गुलाब कमरो ने उठाये सवाल

Share

एमसीबी,21 जून 2025 (घटती-घटना)। भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने जिला शिक्षा अधिकारी एमसीबी अजय मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में एक बार फिर बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है। पूर्व विधायक ने कहा कि मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला बौरीडांड में काउंसलिंग के समय रिक्त पद सूची में नहीं दिखाया गया था, लेकिन बाद में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उस पद को अचानक रिक्त दर्शाकर अर्णिमा जायसवाल नामक शिक्षक की युक्तियुक्तकरण के तहत पोस्टिंग कर दी गई। शेष समस्त महिला शिक्षिकाओं के साथ अन्याय करते हुए अन्य महिलाओं को डेढ़ सौ किलोमीटर तक पदस्थ किया गया और अर्णिमा जायसवाल को लोकल पदस्थ किया गया। गुलाब कमरों का कहना है कि यह मामला केवल प्रशासनिक त्रुटि नहीं, बल्कि एक सुनियोजित भ्रष्टाचार का हिस्सा प्रतीत होता है, जिसमें शिक्षकों की भावनाओं और न्याय प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ किया गया है।
जहां एक पद बताया गया वहां दो शिक्षकों की नियुक्ति होना संदेह के दायरे में…
भरतपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खालेपारा (कंजिया) में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने बताया कि इस स्कूल में छात्र संख्या वर्तमान सत्र में केवल 30 है, जबकि पिछले सत्र में यह संख्या 34 थी। युक्तियुक्तकरण गाइडलाइन के अनुसार 60 छात्रों तक केवल एक प्रधान पाठक और एक शिक्षक की आवश्यकता होती है। बावजूद इसके, अधिकारियो द्वारा प्राथमिक शाला खालेपारा (कंजिया) में दो शिक्षकों की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सवाल उठाया कि जब काउंसलिंग के समय इस स्कूल को एकल शिक्षक विद्यालय बताया गया था और केवल एक पद रिक्त बताया गया था, तो फिर दो पदस्थापनाएं कैसे की गईं? उन्होंने इसे विकासखंड शिक्षा अधिकारी मो. इस्माइल खान और जिला शिक्षा अधिकारी की घोर लापरवाही बताया,जो स्पष्ट रूप से नियमों की अनदेखी और युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया की अवहेलना को दर्शाता है। इस मुद्दे ने एक बार फिर शिक्षा विभाग की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़ा कर दिया है।
दोषियों पर हो कार्यवाही,निलंबन की मांग: कमरो
पूर्व विधायक ने मांग की है कि इस प्रकरण की जांच की जाए और यदि जांच में गलत पाया जाता है तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी इस्माइल खान जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा सहित अन्य सम्मिलित समस्त कर्मचारियों का निलंबन कार्यवाही किया जाए। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply