बिलासपुर,20 जून 2025 (ए)। हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि अविवाहित महिला की मां ही उसकी असली उत्तराधिकारी है। दरअसल, महिला कांस्टेबल की मौत के बाद उसके कथित दत्तक पिता होने का दावा करते हुए चल-अचल संपत्ति पर दावा किया था। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। जिसके खिलाफ सिविल रिवीजन को भी हाईकोर्ट के जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास ने खारिज कर दी है। दरअसल, रायगढ़ की रहने वाली ज्योति पटेल पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर थी। उन्होंने शादी नहीं की थी। इस बीच ज्योति पटेल की साल 2014 में मौत हो गई। मृत्यु के समय वह अविवाहित थी। अपनी सेवा के दौरान उन्होंने बीमा पॉलिसियां ली थी। साथ ही बैंक खातों में रकम जमा थी
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur