छत्तीसगढ़ के अफसर के खिलाफ जांच के निर्देश
रायपुर,20 जून 2025 (ए)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ से राज्य पुलिस में विलय होकर आईपीएस बने यशपाल सिंह को आईपीएस अवार्ड के खिलाफ जांच के लिए मुख्य सचिव व संघ लोक सेवा आयोग के सचिव को पत्र लिखा है। आईपीएस यशपाल वर्तमान में मोहला-मानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक हैं।उन पर आरोप है कि ईओडब्ल्यू में जांच लंबित होने के बाद भी उन्हें आईपीएस अवार्ड कर दिया गया है। बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि आईपीएस अवार्ड में मंत्रालय की भूमिका सीमित होती है। फि र भी आरोपों की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जरूरत है।
