एक्स पर इस रि-पोस्ट को लेकर मचा घमासान
रायपुर,20 जून 2025 (ए)। कभी-कभी राजनीति की जल्दबाज़ी बड़ी गड़बड़ी में बदल जाती है। ऐसा ही कुछ इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के साथ हो गया। मामला छत्तीसगढ़ के चर्चित डीएमएफ (डिस्टि्रक्ट माइनिंग फंड) घोटाले से जुड़ा है। जयराम रमेश ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पुरानी खबर को रि-पोस्ट कर दिया। यह खबर उस घोटाले से जुड़ी है, जो कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ था। अब सवाल यह है कि क्या जयराम रमेश से यह गलती जल्दबाज़ी में हुई या इसके पीछे कुछ और कहानी है फिलहाल एक्स पर इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। जिस खबर को जयराम रमेश ने रि-पोस्ट किया, उसे स्वतंत्र पत्रकार दयाशंकर मिश्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया था। दिलचस्प बात यह है कि दयाशंकर मिश्रा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीवनी के लेखक भी रह चुके हैं। संभवतः इसी भरोसे के कारण जयराम रमेश ने बिना तथ्य की पुष्टि किए पोस्ट को रिपोस्ट कर दिया। दयाशंकर मिश्रा ने खबर को शेयर करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का व्यवस्थित घोटाला सामने आया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur