Breaking News

प्रतापपुर@प्रतापपुर बिजली विभाग की घोर लापरवाही उजागर

Share


प्रतापपुर,18 जून 2025 (घटती-घटना)। बिजली विभाग की लापरवाही और उदासीनता ने एक बार फिर आम जनता को अंधेरे में धकेल दिया है। प्रतापपुर में हर हफ्ते मेंटनेंस के नाम पर घंटों बिजली काटी जाती है — वह भी बिना किसी ठोस कार्य के। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिलसिला लंबे समय से जारी है और मेंटनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। बारिश की पहली बूंद ने ही विभाग के मेंटनेंस मॉडल की पोल खोल दी। आज सुबह लगभग 7 बजे बारिश शुरू होते ही पूरे प्रतापपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर 1ः30 बजे तक बिजली बहाल नहीं हो सकी, जिससे आम जनता, खासकर छात्रों, दुकानदारों और किसान परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर हफ्ते 6-6 घंटे बिजली काटी जाती है, ये कहकर कि मेंटनेंस हो रहा है। लेकिन कोई मेंटनेंस नहीं दिखता। वही जर्जर खंभे, ढीले तार, और पुरानी व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। बरसात में ये पूरी तरह ध्वस्त हो जाती है।
कर्मचारी वर्षों से जमे, फिर भी नहीं सुधरी व्यवस्था
प्रतापपुर में बिजली विभाग के कई कर्मचारी एक ही पद पर 10-10 वर्षों से जमे हुए हैं,पर विभागीय निगरानी और जवाबदेही का घोर अभाव है। सूत्रों के अनुसार, विभागीय फोन नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की गई, पर न तो किसी ने फोन उठाया और न ही कोई सूचना साझा की गई।
गांवों की हालत और भी दयनीय
जब प्रतापपुर जैसे शहरी क्षेत्र में बिजली गुल रहती है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूरदराज के गांवों की स्थिति कितनी भयावह होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में न तो सूचना मिलती है और न ही समय पर बिजली बहाल होती है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply