Breaking News

कोरबा@कोरबा पुलिस खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम के अंतर्गत पहुंची हायर सेकेंडरी स्कूल गोढ़ढ़ी

Share

कोरबा 11 फरवरी 2022 (घटती घटना)। विद्यार्थियों को पुलिस के साथ जोडक़र देश सेवा का भाव जगाने, समाज और व्यवस्था के प्रति जिम्मेदारी के साथ आदर्श व्यक्ति और आदर्श समाज बनाने के साथ-साथ पुलिस के साथ मित्रवत संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम चलाया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी जिले के स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को सामान्य कानून की जानकारी दे रहे है.। इसके अंतर्गत, पुलिस द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोढ़ी में खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में श्री भोजराम पटेल स्वयं उपस्थित हुए और बच्चों को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को सामान्य कानून, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, बाल श्रम ,सायबर ठगी,सोशल मीडिया के उपयोग करते समय सतर्क रहने,गुड टच – बैड टच,पॉक्सो एक्ट सहित बुनियादी कानूनों की जानकारी दी , साथ ही संकटकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा के तरीके का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में पु स के प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू ,आर राकेश जांगड़े,वीरेंद्र पटेल,विकास कोशले म आर रेहाना फातिमा सहित पुलिस अधिकारी / कर्मचारी एवं विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक गण एवं स्टाफ उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply