Breaking News

कोरबा@मोनिका सिंह ने जिले के ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण

Share


कोरबा,17 जून 2025 (घटती-घटना)। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य सलाहकार एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी श्रीमती मोनिका सिंह के द्वारा सोमवार को जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत जामबहार,सोनपुरी,चूइया,अजगरबहार तथा रोगबहरी का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान श्रीमती सिंह ने ग्रामों में चल रहे कचरा संग्रहण और गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी स्वच्छाग्राहियों से संवाद करते हुए ग्रामीणों को घरों से कचरा पृथक करने हेतु प्रेरित किया और इसके लाभों के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही यूजर चार्ज और प्रोत्साहन राशि जैसे प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा कार्य में संलग्न स्वच्छाग्राहियों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने गांवों में निर्मित सामुदायिक शौचालय,सामुदायिक सोख पिट,एवं नाडेप खाद इकाइयों का निरीक्षण कर उनके सतत उपयोग और साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply