Breaking News

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेंद्रगढ़ द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

Share

कलेक्टर कोरिया द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता के लिए लागू 40 दिन की कार्ययोजना की वस्तुस्थिति जानने


-विक्रम साहू-
मनेन्द्रगढ़ 10 फरवरी 2022 (घटती घटना)। कलेक्टर कोरिया द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता के लिए लागू 40 दिन की कार्ययोजना की वस्तुस्थिति जानने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेंद्रगढ़ द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना वैष्णव एवं परीक्षा प्रभारी टी विजय गोपाल राव निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे। सभी अधिकारी राजस्व नयनतारा तोमर विभिन्न विषयों से संबंधित छात्राओं से प्रश्न किए जिसका संतोषजनक उत्तर छात्राओं द्वारा दिया गया उन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की छात्राओं को लगन एवं परिश्रम के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने का समझाइश दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से अंग्रेजी गणित विज्ञान हिंदी एवं विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्नों को पूछ कर छात्राओं की बौद्धिक एवं पाठ्यक्रम की परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी ली। विद्यालय में समस्त व्याख्याता एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply