डोंगरगढ़,14 जून 2025 (ए)। अम्मान जॉर्डन में 9 वी एशियाई जुजीत्सु चैंपियनशिप में भारतीय दल में शामिल छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ की फाइटर राणा वसुंधरा सिंह 63 किलोग्राम वजन समूह में इवेंट नेवाजा, फाइटिंग सिस्टम, मिक्स डूओ फाइटिंग में भाग लेते हुए क्रमशः वियतनाम जॉर्डन कज़ाखç¸स्तान थाईलैंड जॉर्डन से फाइट करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। वसुंधरा के प्रशिक्षक एवं पिता राणा अजय सिंह जॉर्डन से वीडियो कॉल के माध्यम से लगातार हर देश के खिलाडि़यों की टेक्निक देखकर उन्हें कोचिंग दे रहे थेफाइटिंग सिस्टम में राणा वसुंधरा सिंह को एशिया में चौथी रैंक प्राप्त हुई है। नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय दल का स्वागत हुआ।छत्तीसगढ़ से गए दोनों खिलाड़ी राणा वसुंधरा सिंह एवं जतिन राहुल के दिल्ली से छत्तीसगढ़ आगमन पर रायपुर एयरपोर्ट पर रायपुर जिला संघ द्वारा स्वागत किया गया। इसके उपरांत दुर्ग में विजेता खिलाडç¸यों के लिए राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में जिला संघ एवं खेल प्रेमियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया। इसके उपरांत राणा वसुंधरा सिंह का डोंगरगढ़ आगमन पर मां बमलेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश संघ के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जिला संघ के अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी, अचला ठाकुर, तरुण वरकड़े, बाबूराव जनबंधु एवं सभी खेल प्रेमियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur