समय पर परीक्षा परिणाम उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करने का देंगे निर्देश
रायपुर,13 जून 2025 (ए)। प्रदेश के राज्यपाल एवं समस्त विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेन डेका विश्व विद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव, समय पर परीक्षा परिणाम एवं शैक्षणिक कैलेंडर लागू करने के लिए एकेडमी कौंसिल की बैठक अगले महीने बुलाने पर विचार कर रहे हैं।
राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल 13 विवि है। जिनमें सात शासकीय एवं 6 निजी विवि है। उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से राज्यपाल के द्वारा विवि का प्रशासन का संचालन किया जाता है। राज्य में कोरोना संकटकाल में सेमेस्टर का टाइमटेबल गड़बड़ा गया था अब नई शिक्षा नीति के तहत सभी कोर्स की अवधि बढ़ा दी गई है। एकेडमी कौंसिल की बैठक के लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन राज्य में शीघ्र ही यह बैठक बुलाई जाएगी जिसमें सभी विवि के कुलपतियों से रायशुमारी की जाएगी।
कुलपति छात्रसंघ चुनाव कराने के पक्ष में नहीं
प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर अलग अलग दलों के अलग अलग विचार है इसलिए यहां पर कुलपतियों से रायशुमारी ली जाती है अधिकांश कुलपति छात्रसंघ चुनाव के पक्ष में नहीं है उनका कहना है कि इससे कालेज में गुंडागर्दी और अनुशासनहीनता बढ़ती है। एकेडमी कौंसिल की बैठक का प्रस्ताव अभी नहीं बना है। लेकिन सूत्रों के अनुसार विवि प्रशासन को समय पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने तथा अन्य विषयों पर दिशा निर्देश दिये जाएंगे। राजभवन के अनुसार राज्यपाल असम के निजी दौरे पर गये हुए हैं। वहां से लौटने के बाद एकेडमी कौसिंल की बैठक तय किये जाने की संभावना है। महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आयुक्त विवि के कुलपति तथा रजिस्टार को बुलाया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur